भाजपा के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवारवाद पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एक राजनीति है परिवार भक्ति की और दूसरी राजनीति है राष्ट्र भक्ति की. परिवारवादी राजनीति वाले एक दूसरे के भ्रष्टाचार को ढक कर रखते हैं. उन्होंने कहा कि आज bjp ही एक मात्र पार्टी है, जो परिवारवादी राजनीति के खिलाफ है. bjp ने पहली बार इसको चुनावी मुद्दा बनाया. पीएम मोदी ने इस बात को दोहराया कि परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए लड़ रहे हैं और इस दिशा में काम करते हुए कई कार्यकर्ताओं ने तो अपना बलिदान भी दिया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र विरोधी ताकतों को जब तक पराजित नहीं करते, पार्टी के कार्यकर्ताओं को संघर्ष करते रहना चाहिए.
पीएम ने समझाया 'सबका साथ, सबका विश्वास' का मतलब
कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की महामारी के बावजूद 400 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट भारत के सामर्थ्य को दिखता है. उन्होंने कहा कि भारत 80 करोड़ गरीब को मुफ्त राशन दे रहा है. इस पर केंद्र सरकार तकरीबन 3.5 लाख करोड़ खर्च जर रही है. उन्होंने दावा किया कि जन कल्याण की हर योजना को सत प्रतिशत पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. समाज की आखिरी व्यक्ति तक सरकारी लाभ पहुंचे इसे सुनिश्चित करना ही सबका साथ सबका विकास है. देश में दशकों तक कुछ राजनीतिक दलों ने वोटबैंक की राजनीति की. bjp ने इस राजनीति को टक्कर दी है और देश को समझाने में भी सफल रहे हैं. आज देश में ऐसी सरकार है, जिसकी निष्ठा अंतोदय में है. दलितों, पिछडों, आदिवासियों, महिलाएं और नवजवान सभी bjp के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा अम्बेडकर और फुले के जन्म के मौके पर पार्टी आज से सामाजिक न्याय पखवाड़ा शुरूकर रही है.
ये भी पढ़ें- हिजाब विवाद में Al Qaeda की एंट्री, भारत के मुसलमानों को लेकर कही ऐसी बात
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश और दुनिया दोनों में भाजपा की ताकत को महसूस किया जा रहा है. इस वक्त तेजी से बदलती वैश्विक परिस्थितियों में भारत के लिए लगातार नई संभावनाएं बन रही हैं. वहीं, चार राज्यों में भाजपा की सरकारें वापस लौटी हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तीन दशकों बाद राज्यसभा में किसी पार्टी के सदस्यों की संख्या 100 के पार पहुंची है. पीएम ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता देश के सपनों का प्रतिनिधि है. यह भाजपा के कार्यकर्ताओं का कर्तव्य काल है. देश बदल रहा है. देश आगे बढ़ रहा है. देश अपने हितों के लिए अडिग रहता है. देश के पास आज नीति भी है और नियत भी. देश के पास निर्णय शक्ति भी है और निश्चित शक्ति भी. इसलिए आज हम लक्ष्य तय कर रहे हैं और उन्हें पूरा भी कर रहे हैं.
Hon. PM Shri @narendramodi addressing party karyakartas on @BJP4India 's 42nd Foundation Day.#SthapnaDiwas https://t.co/qZG3a2Fm4T
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) April 6, 2022
HIGHLIGHTS
- BJP के 42 वें स्थापना दिवस पर पीएम ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
- लोकतंत्र विरोधी ताकतों को परास्त करने तक हमें लड़ते रहना पड़ेगा
- परिवारवादी राजनीति वाले एक दूसरे के भ्रष्टाचार को ढक कर रखते हैं
Source : News Nation Bureau