पीएम नरेन्द्र मोदी ने वेटिकन में की पोप फ्रांसिस से मुलाकात, हुआ शानदार स्वागत

PM Modi Italy Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 दिन के विदेश दौरे पर हैं. वह रोम में होने वाले 16वें जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने इटली पहुंचे. पीएम मोदी ने शनिवार को ईसाई धर्म के सर्वोच्च नेता पोप फ्रांसिस से अकेले में मुलाकात की.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
PM Narendra Modi visit

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की पोप फ्रांसिस से मुलाकात( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 दिन के विदेश दौरे पर हैं. वह रोम में होने वाले 16वें जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने इटली पहुंचे. पीएम मोदी ने शनिवार को ईसाई धर्म के सर्वोच्च नेता पोप फ्रांसिस से अकेले में मुलाकात की. यह मुलाकात आधा घंटे से अधिक समय तक चली. इसके बाद पीएम मोदी प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में शामिल होने के लिए वहां से रवाना हो गए. माना जा रहा है कि दोनों के बीच कोविड-19 जैसे मामलों को लेकर बातचीत हुई. प्रधानमंत्री मोदी इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के निमंत्रण पर 29 से 31 अक्तूबर तक रोम, इटली और वेटिकन सिटी के दौरे पर हैं. 

यह भी पढ़ेंः मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराने संघ चलाएगा राष्ट्रीय अभियान

इटली पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया. जिसके बाद पीएम मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी से मुलाकात की. विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने इससे पहले बताया कि वेटिकन ने इस वार्ता के लिए कोई एजेंडा तय नहीं किया है. मेरा मानना है कि पंरपरा है कि जब पोप फ्रांसिस से चर्चा होती है तो कोई एजेंडा नहीं होता और हम इसका सम्मान करते हैं. मैं आश्वस्त हूं कि इस दौरान आम तौर पर वैश्विक परिदृश्य और उन मुद्दों को लेकर जो हमारे लिए महत्वपूर्ण है चर्चा में शामिल होंगे. 

यह भी पढ़ेंः वैक्‍सीन की दोनों डोज लीं, फिर भी कम नहीं होता कोरोना का खतरा

भाजपा को गोवा और केरल में मिल सकता है फायदा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह दौरा गोवा में विधानसभा चुनाव से पहले काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि गोवा में ईसाई समुदाय एक महत्वपूर्ण समर्थन आधार बनाता है. पार्टी नेताओं ने कहा कि राज्य में भाजपा के लिए समुदाय का वोट महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके समर्थन के बिना सरकार बनाना मुश्किल है. दूसरी तरफ केरल में भी रोमन कैथोलिक चर्च का खासा प्रभाव  है. ईसाई और मुसलमान राज्य की आबादी का लगभग आधा हिस्सा हैं. पोप फ्रांसिस के साथ पीएम मोदी की मुलाकात का भाजपा को अन्य राज्यों में भी फायदा मिल सकता है.  

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi covid-19 Italy Pope Francis Rome PM Mario Draghi
Advertisment
Advertisment
Advertisment