प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 8 नई ट्रेनों की सौगात दी है. प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसके तहत गुजरात के नर्मदा जिले में स्थित केवड़िया अब देश के 8 बड़े शहरों से जुड़ जाएगा. ये ट्रेनें केवड़िया को वाराणसी, मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली, रीवा, प्रतापनगर, दादर और चेन्नई से जोड़ेंगी. उल्लेखनीय है कि विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' भी केवड़िया में ही स्थित है. इन ट्रेनों को चलाने का फोकस देशभर के लोगों को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से जोड़ने का भी है.
Source : News Nation Bureau