Advertisment

जम्मू-कश्मीर: PM मोदी ने 24 जून को बुलाई सर्वदलीय बैठक, ये नेता होंगे शामिल

शनल कांफ्रेंस के प्रमुख और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने भी बताया कि उनको केंद्र सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर के सभी दलों की बैठक का न्योता भी मिला है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Prime Minister Narendra Modi

Prime Minister Narendra Modi( Photo Credit : news nation)

Advertisment

जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) की सर्वदलीय बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को 24 जून को केंद्रशासित प्रदेश के मुख्यधारा के राजनीतिक दलों की महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने का आह्वान मिला है. बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस बीच शुक्रवाार को जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ( Jammu & Kashmir BJP President Ravinder Raina ) ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने 24 जून को जम्मू-कश्मीर के सभी राजनीतिक दलों को सर्वदलीय बैठक के लिए आमंत्रित किया है. मुझे इस बैठक का निमंत्रण मिला है. वहीं, नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ( National Conference chief Farooq Abdullah ) ने भी बताया कि उनको केंद्र सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर के सभी दलों की बैठक का न्योता भी मिला है. सरकारी सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने आज जम्मू-कश्मीर में विभिन्न दलों के विभिन्न राजनीतिक नेताओं को फोन करके उन्हें अगले सप्ताह होने वाली पीएम मोदी की बैठक के लिए आमंत्रित किया.


यह भी पढ़ें: कौन हैं एके शर्मा? भाजपा ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले दी बड़ी जिम्मेदारी

दो साल बाद, एक महत्वपूर्ण पहल

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस की ओर से बताया गया कि 24 जून को केंद्र शासित प्रदेश में निर्धारित सर्वदलीय बैठक के लिए जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को केंद्रीय गृह सचिव का फोन आया. पार्टी एक दो दिनों में वरिष्ठ नेतृत्व के परामर्श से बैठक में भागीदारी के मुद्दे पर विचार करेगी. वहीं, महबूबा मुफ्ती ने बताया कि गुरुवार को उनके पास फोन आया. उन्होंने कहा कि बैठक में हिस्सा लेने के बारे में फैसला करने से पहले वह अपने पार्टी सहयोगियों के साथ चर्चा करेंगी. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के करीबी सूत्रों ने बताया कि नेशनल कांफ्रेंस को अभी तक बैठक में हिस्सा लेने का आमंत्रण नहीं मिला है. 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के लगभग दो साल बाद, एक महत्वपूर्ण पहल में, प्रधानमंत्री मोदी जम्मू से मुख्यधारा के राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे.

यह भी पढ़ें:  VIDEO में देेखें 'फ्लाइंग सिख' को कैसे दी गई अंतिम विदाई? भावुक हो गए ये नेता

जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा परि²श्य पर चर्चा

सूत्रों का कहना है कि केंद्रशासित प्रदेश में राजनीतिक गतिरोध को खत्म करने के लिए केंद्र मुख्यधारा के राजनीतिक दलों तक पहुंच बना रहा है। जम्मू-कश्मीर के लिए राज्य का दर्जा बहाल करने की अटकलों के बीच यह बैठक हो रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा परि²श्य पर चर्चा के लिए एक समीक्षा बैठक की.

 

HIGHLIGHTS

  • जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) की सर्वदलीय बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हुई
  • महबूबा मुफ्ती को राजनीतिक दलों की महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने का आह्वान मिला है
  • नेशनल कांफ्रेंस को अभी तक बैठक में हिस्सा लेने का आमंत्रण नहीं मिला है
Advertisment
Advertisment