Advertisment

गोरखपुर में किसानों के खाते में पैसे भेजने की योजना लांच करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, कुंभ में लगाएंगे आस्‍था की डुबकी

सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी गोरखपुर में होंगे जहां कई योजनाओं का लोकार्पण करने के बाद प्रयागराज के लिए रवाना होंगे.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
गोरखपुर में किसानों के खाते में पैसे भेजने की योजना लांच करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, कुंभ में लगाएंगे आस्‍था की डुबकी

प्रधानमंत्री का आज गोरखपुर और प्रयागराज दौरा

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज और गोरखपुर में होंगे. दोनों ही जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कुंभ की नगरी में प्रधानमंत्री मोदी पतित पावनी गंगा में श्रृद्धा की  डुबकी भी लगाएंगे. सबसे पहले मोदी गोरखपुर में 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2000 की पहली किस्त देंगे. किसानों के संबोधन के साथ ही गोरखपुर के लोगों को पीएम बड़ी सौगात भी देने जा रहे हैं. मोदी मंच से ही 2003 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को लोकार्पण एवं 8422 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

यह भी पढ़ें: घाटी में तेजी से बदल रहे हालात, क्या भारत पाकिस्तान के खिलाफ करने वाला है निर्णायक कार्रवाई?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्र और राज्य के दर्जन भर मंत्रियों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री गोरखपुर में बन रहे AIIMS की ओपीडी, पिपराइच व बस्ती के मुंडेरवा में नवनिर्मित चीनी मिल का शुभारंभ करेंगे. BRD MEdical College में बने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का भी वे लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी 4816 करोड़ की लागत से बनने वाले गोरखपुर-आजमगढ़ लिंक एक्सप्रेस-वे और 3100 करोड़ की लागत से गोरखपुर-कांडला के बीच LPG पाइप लाइन बिछाने के कार्य का शिलान्यास करेंगे. मोहद्दीपुर से जंगल कौड़िया तक फोरलेन निर्माण कार्य का भी पीएम शिलान्यास करेंगे.

मोदी इन कार्यों का करेंगे लोकार्पण

  • कूड़ाघाट में बन रहे एम्स की ओपीडी का शुभारंभ : 1100 करोड़
  • बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बिल्डिंग : 69.87 करोड़
  • बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 50 बेड का पीजी मैरीड छात्रावास: 10.77 करोड़
  • बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 100 बेड का पीजी गर्ल्स छात्रावास : 11.85 करोड़
  • गोरखपुर में 200 बंदियों की क्षमता वाले बैरक का निर्माण : 7.68 करोड़
  • गोरखनाथ मंदिर में लाइट एण्ड साउंड शो: 6.50 करोड़
  • मुंडेरवा चीनी मिल : 386.73 करोड़
  • पिपराइच चीनी मिल : 410 करोड़

यह भी पढ़ें: इमरान खान पठान हैं और बात के सच्चे हैं तो अब साबित करने का वक्त आ गया: पीएम मोदी

इन कार्यों का करेंगे शिलान्यास

  • गोरखपुर-आजमगढ़ लिंक एक्सप्रेस-वे : 4816 करोड़
  • गोरखपुर-कांडला एलपीजी पाइप लाइन : 3100 करोड़
  • इलेक्ट्रिक लोकोशेड का निर्माण (पूर्वोत्तर रेलवे) : 66 करोड़
  • वाल्मिकीनगर खंड का विद्युतीकरण (पूर्वोत्तर रेलवे) : 123 करोड़
  • मोहद्दीपुर-जंगल कौड़िया फोरलेन निर्माण : 288.30 करोड़
  • गोरखनाथ मंदिर परिसर का विकास कार्य : 12.88 करोड़
  • गोरखनाथ मंदिर परिसर में संग्रहालय की स्थापना : 9. 37 करोड़
  • मानसरोवर ताल एवं रामलीला मैदान का जीर्णोद्धार : 7.00 करोड़

प्रयागराज में मोदी का कार्यक्रम

प्रयागराज में पीएम मोदी स्वच्छ भारत के कार्यक्रम में शिरकत करेंगें. मोदी, सफाईकर्मियों, स्वच्छाग्रहियों, पुलिसकर्मियों और नाविकों को 'स्वच्छ कुम्भ,स्वच्छ आभार' अवार्ड से सम्मानित करेंगे. स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस बार कुम्भ में साफ सफाई का विशेष इंतजाम किया गया है इसमें खास योगदान देने वालों को पीएम की तरफ से सम्मानित किया जाएगा. पीएम मोदी अपने इस कुम्भ दौरे के संगम में डुबकी भी लगाएंगे. मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई मंत्री भी मौजूद होंगे. मोदी इस दौरान साधू-संतों से भी मुलाकात करेंगे. वहीं पीएम मोदी देशभर से आए 16 हजार विशेष अतिथियों को संबोधित भी करेंगे इसके साथ मोदी अक्षयवट के दर्शन भी करेंगे. पीएम साढ़े 3 बजे से 5 बजे तक कुंभ क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और करीब डेढ़ घंटे रुकने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. 

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi Prime Minister Narendra Modi CM Yogi Aditynath Kumbh BRD Medical college gorakhpur and prayagraj visit of modi modi in gorakhpur and prayag
Advertisment
Advertisment