राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ईद उल-जुहा के मौके पर देशवासियों को मुबारकबाद दी।
कोविंद ने ट्वीट किया, 'मेरे देशवासियो, खासकर भारत और विदेश में मेरे मुस्लिम भाईयों और बहनों को ईद उल-जुहा की बधाई।'
मोदी ने ट्वीट ने किया, 'ईद उल-जुहा की शुभकामनाएं। हमारे समाज में सौहार्द, भाईचारा और एकता की भावना बढ़े।'
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस मौके पर देशवासियों को बधाई दी।
सोनिया ने अपने बयान में कहा, 'ईद-उल जुहा हजरत इब्राहिम के सर्वोच्च बलिदान की भावना को याद करने का अवसर है। यह त्योहार हमें विनम्रता, परोपकार और मानव जाति के कल्याण के लिए काम करने की सीख देता है।'
शुभकामनाएं देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि यह शुभ अवसर सभी नागरिकों में शांति, सदभाव, न्याय और बलिदान की भावना पैदा करेगा।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'सभी को ईद मुबारक। आज का यह दिन सभी के सभी के जीवन में शांति और समृद्धि लाए।'
और पढ़ेंः वृन्दावन में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मिले शाह, सीएम योगी भी करेंगे मुलाक़ात
Source : IANS