Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाघ गणना रिपोर्ट 2019 की जारी, 2014 के बाद बाघों की संख्या दोगुनी

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में भारत में संरक्षित क्षेत्रों की संख्या 692 थी जो 2019 में बढ़कर अब 860 से ज्यादा हो गई है.

author-image
Vikas Kumar
New Update
tiger

भारत में बढ़ी टाइगर्स की संख्या

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को अखिल भारतीय बाघ अनुमान रिपोर्ट (All India Tiger Estimation Report) 2018 जारी की और कहा कि देश आज दुनिया में बाघों के लिये सबसे सुरक्षित और सबड़े बड़े पर्यावास क्षेत्रों में से एक के रूप में उभर कर सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार, देश में बाघों की संख्या 2014 की 1400 से बढ़कर 2019 में 2977 हो गई है।

मोदी ने कहा कि आज हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि भारत करीब 3 हज़ार बाघों के साथ दुनिया के सबसे बड़े और सबसे सुरक्षित पर्यावास में से एक है। उन्होंने कहा कि विकास या पर्यावरण की चर्चा पुरानी है। हमें सहअस्तित्व को भी स्वीकारना होगा और सहयात्रा के महत्व को भी समझना होगा।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश को फिर मिला टाइगर स्टेट का दर्जा, 526 टाइगर के साथ पहले पायदान पर

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं महसूस करता हूं कि विकास और पर्यावरण के बीच स्वस्थ संतुलन बनाना संभव है। हमारी नीति में, हमारे अर्थशास्त्र में, हमें संरक्षण के बारे में संवाद को बदलना होगा। उन्होंने कहा कि बीते पांच वर्षों में जहां देश में अगली पीढ़ी के आधारभूत ढांचे के लिए तेजी से कार्य हुआ है, वहीं भारत में वन क्षेत्र का दायरा भी बढ़ रहा है। देश में संरक्षित क्षेत्रों की संख्या में भी वृद्धि हुई है।

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में भारत में संरक्षित क्षेत्रों की संख्या 692 थी जो 2019 में बढ़कर अब 860 से ज्यादा हो गई है। साथ ही सामुदायिक संरक्षित क्षेत्रों की संख्या भी साल 2014 के 43 से बढ़कर अब सौ से ज्यादा हो गई है।

यह भी पढ़ें: जिस Tiger ने पैदा किए 72 बच्चे अब उसे ही अपनी संतानों से लड़नी पड़ रही लड़ाई, जानें क्यों

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं इस क्षेत्र से जुड़े लोगों से यही कहूंगा कि जो कहानी ‘एक था टाइगर’ के साथ शुरू होकर ‘टाइगर जिंदा है’ तक पहुंची है, वो वहीं न रुके। केवल ‘टाइगर जिंदा है’, से काम नहीं चलेगा। बाघ संरक्षण से जुड़े जो प्रयास हैं उनका और विस्तार होना चाहिए, उनकी गति और तेज की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि भारत आर्थिक एवं पर्यावरण के दृष्टिकोण से समृद्ध होगा.

भारत अधिक संख्या में सड़कें बनायेगा और देश में अधिक संख्या में स्वच्छ नदियां होंगी । भारत में अधिक रेल सम्पर्क होगा और अधिक संख्या में वृक्षों का दायरा बढ़ेगा ।

पांच साल में संरक्षित इलाकों की संख्या 692 से बढ़ कर 860 हुई, सामुदायिक अभयारण्यों की संख्या 43 से बढ़ कर 100 से ऊपर हुई है. प्रधानमंत्री मोदी ने बाघ अनुमान रिपोर्ट पर कहा कि जो कहानी ‘एक था टाइगर’ से शुरू होकर ‘टाइगर जिंदा है’ तक पहुंची है, वह यहीं खत्म नहीं होनी चाहिए.

HIGHLIGHTS

  • पीएम मोदी ने देश में टाइगर्स के आंकड़े किए जारी.
  • देश में बाघों की संख्या 2014 की 1400 से बढ़कर 2019 में 2977 हो गई है।
  • 2014 में भारत में संरक्षित क्षेत्रों की संख्या 692 थी.

PM Narendra Modi Narendra Modi pmo Tiger Reserves tiger estimation tiger estimation report 2019
Advertisment
Advertisment