प्रधानमंत्री की रूस यात्रा के दूसरे दिन जापान के पीएम शिंजो आबे से मिले पीएम मोदी

बात करें गुरुवार को पीएम मोदी के आगे की कार्यक्रम की तो सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर वह इंडिया बिजनेस पवेलियन का दौरा करेंगे

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
प्रधानमंत्री की रूस यात्रा के दूसरे दिन जापान के पीएम शिंजो आबे से मिले पीएम मोदी

पीएम मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के व्लादिवोस्तोक में तीन दिनों की यात्रा पर हैं. इस दौरान गुरुवार को उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात की. इस मुलाकात में दोनों देशों के प्रमुखों ने व्यापारिक संबंधों पर बातचीत की. अपने दौरे के दूसरे दिन यानी आज पीएम मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर बिन मोहम्मद से भी मुलाकात की. बात करें गुरुवार को पीएम मोदी के आगे की कार्यक्रम की तो सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर वह इंडिया बिजनेस पवेलियन का दौरा करेंगे, इसके बाद 10 बजे इस्टर्न इकोनॉमिक फोरम के नेताओं के साथ वर्किंग लंच करेंगे. इसेक बाद 11.30 बजे वह इस्टर्न इकोनॉमिक फोरम के प्लेनर सत्र में हिस्सा लेंगे और फिर 3 बजे जूडो टूर्नामेंट जाएंगे.

यह भी पढ़ें: अक्‍टूबर से नई दिल्‍ली-लखनऊ के बीच चलेगी देश की पहली निजी ट्रेन, जानें इसकी खासियत

बुधवार को सुबह व्लादिवोस्तोक पहुंचे जहां रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने गर्मजोशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब व्लादिवोस्तोक के ज्वेज्दा शिप बिल्डिंग पहुंचे तो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. इसके बाद शिप बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स का दौरा करने के लिए दोनों देशों के प्रमुख एक साथ निकले. दोनों नेता एक साथ बोट में बैठकर रवाना हुए और जल्द ही शिप बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स पहुंचे. इस परिसर का विस्तार किया जा रहा है और यहां विदेशी निवेश के अवसर हैं. यह परिसर रूस के सुदूर पूर्व में स्थित है और इसका प्रयोग शीत युद्ध की समाप्ति के बाद तत्कालिक सोवियत संघ की परमाणु पनडुब्बियोंको सेवामुक्त करने के लिए किया जाता था.

यह भी पढ़ें: कौन है दिग्विजय सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले उमंग सिंघार के साथ ? जानिए यहां

रूस के शहर व्‍लादिवोस्‍तोक में राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन से मुलाकात के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आज भारत और रूस का 20वां वार्षिक सम्‍मेलन हुआ है. इसकी शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी के समय में हुआ था, जब मैं गुजरात के मुख्‍यमंत्री के रूप में उनके साथ आया था. इस दौरान हमारी रणनीति पार्टनरशिप हमारे काम आई है, बल्‍कि इसे हमने लोगों के विकास और फायदे से सीधे जोड़ा है. इसके बाद दोनों के देशों के बीच कुल 15 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. 

Prime Minister Narendra Modi INDIA japan Shinjo Abe Japan Prime Minister
Advertisment
Advertisment
Advertisment