बीजेपी गठबंधनों के लिए तैयार है, पुराने मित्रों के साथ दोस्ती निभाती है: मोदी

तमिलनाडु में पांच जिलों के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत में उन्होंने नब्बे के दशक में पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शुरू की गई 'सफल गठबंधन राजनीति' को याद किया और कहा कि BJP के दरवाजे 'हमेशा खुले हैं.'

तमिलनाडु में पांच जिलों के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत में उन्होंने नब्बे के दशक में पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शुरू की गई 'सफल गठबंधन राजनीति' को याद किया और कहा कि BJP के दरवाजे 'हमेशा खुले हैं.'

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
बीजेपी गठबंधनों के लिए तैयार है, पुराने मित्रों के साथ दोस्ती निभाती है: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि BJP गठबंधन करने के लिए तैयार है और वह अपने पुराने मित्रों के साथ दोस्ती निभाते हुए चलती है. इसी के साथ उन्होंने इस बात के संकेत दे दिए कि BJP लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तमिलनाडु में राजग को मजबूत करना चाहती है. तमिलनाडु में पांच जिलों के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत में उन्होंने नब्बे के दशक में पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शुरू की गई 'सफल गठबंधन राजनीति' को याद किया और कहा कि BJP के दरवाजे 'हमेशा खुले हैं.' 

Advertisment

उन्होंने कहा, 'बीस साल पहले दूरदर्शी नेता अटलजी भारतीय राजनीति में नई संस्कृति लाए थे जो कि सफल गठबंधन राजनीति की संस्कृति थी. उन्होंने क्षेत्रीय आकांक्षाओं को सर्वाधिक महत्व दिया...अटलजी ने जो रास्ता हमें दिखाया था, BJP उसी पर चल रही है.' 

मोदी एक कार्यकर्ता के इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या BJP अन्नाद्रमुक, द्रमुक या रजनीकांत के साथ गठबंधन करेगी. रजनीकांत ने अभी अपना राजनीतिक दल नहीं बनाया है. 

भारतीय जनता पार्टी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु में पीएमके, एमडीएमके समेत छोटे-छोटे क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन किया था और 39 में से दो सीटों पर जीत दर्ज की थी जिसमें से एक सीट पार्टी ने और दूसरी पीएमके ने जीती थी.

हालांकि, बाद में सभी पांचों दलों ने BJP से रिश्ते तोड़ लिए थे. प्रधानमंत्री ने कहा कि एक मजबूत राजग 'हमारे लिए आस्था की बात है.' उन्होंने कहा, 'यह कोई मजबूरी नहीं है. अगर BJP अपने दम पर शानदार बहुमत हासिल कर लेती है तब भी हम अपने सहयोगियों के साथ सरकार चलाने को प्राथमिकता देंगे. हम पुराने मित्रों के साथ दोस्ती निभाते हैं और दलों के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं.' 

क्षेत्रीय दलों के साथ 'अच्छा व्यवहार ना करने' के लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'अटलजी ने जो किया, कांग्रेस उसके ठीक विपरीत है जिसने कभी क्षेत्रीय आकांक्षाओं की परवाह नहीं की.' 

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने क्षेत्रीय राजनीतिक दलों, महत्वाकांक्षाओं और लोगों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया क्योंकि उन्हें लगता है कि केवल उनके पास ही सत्ता में होने का अधिकार है.' 

मोदी ने लोगों के साथ जुड़ने की महत्ता पर भी जोर देते हुए कहा कि सभी राजनीतिक मुद्दों से कहीं ऊपर लोगों के साथ गठबंधन है. उन्होंने कहा, 'सबसे मजबूत गठबंधन आम नागरिकों के साथ होता है. गठबंधनों से ज्यादा हमें बाकी के लोगों के साथ जुड़ने पर ध्यान लगाना होगा.' 

इस कार्यक्रम में अराकोणम, कुड्डलोर, कृष्णागिरी, इरोड और धर्मपुरी से BJP कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. 

Source : News Nation Bureau

Rajnikanth kamal hassan film star-turned-politician Bharatiya Janata Party Sangh Parivar Government of India narendra The Prime Minister Narendra Modi Prime Minister Lok Sabha Indian general election Gujarati people Indian Hindus tamil-nadu
Advertisment