प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन का उद्घाटन, इन विषय पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर्ल्ड सस्टेनेबल डेवलपमेंट शिखर सम्मेलन-2021 का उद्घाटन करेंगे. नरेंद्र मोदी शाम को 6:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस शिखर सम्‍मेलन का उद्घाटन करेंगे.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Narendra Modi

PM मोदी करेंगे विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन का उद्घाटन, ये रहेगा विषय( Photo Credit : ANI)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज वर्ल्ड सस्टेनेबल डेवलपमेंट शिखर सम्मेलन-2021 का उद्घाटन करेंगे. नरेंद्र मोदी आज शाम 6:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस शिखर सम्‍मेलन (Shikhar Summit) का उद्घाटन करेंगे. इस शिखर सम्‍मेलन का मुख्‍य विषय 'हमारे सामान्य भविष्य को पुनर्परिभाषित करना: सभी के लिए सुरक्षित और सकुशल वातावरण' है. प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि यह 20वां विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन (World Sustainable Development Summit 2021) होगा, जिसका आयोजन नई दिल्‍ली (New Delhi) स्थित द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीटयूट (The Energy and Resources Institute) की ओर से किया जा रहा है. इसमें विश्‍व में सतत विकास को लेकर अगले दो दिनों तक चर्चा की जाएगी. 

यह भी पढ़ें: लोकसभा में पीएम मोदी और राहुल गांधी आज होंगे आमने-सामने 

10 से 12 फरवरी तक चलेगा कार्यक्रम

इस कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) भी उपस्थित रहेंगे. शिखर सम्मेलन को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय (Ministry of Forest and Environment), नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of New and Renewable Energy) और पृथ्‍वी विज्ञान मंत्रालय (Ministry of Earth Sciences) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. टीईआरआई (The Energy and Resources Institute) के फ्लैगशिप इवेंट का यह शिखर सम्मेलन 10 फरवरी से 12 फरवरी तक ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: कासगंज 'बिकरू पार्ट-2' का एक आरोपी ढेर,शहीद सिपाही के परिजन को 50 लाख

कई हस्तियां होंगी समारोह में शामिल

इस कार्यक्रम में गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्‍मद इरफान अली, पापुआ न्‍यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्‍स मारापे, मालदीव की पीपुल्‍स मजलिस के अध्‍यक्ष मोहम्‍मद नशीद, संयुक्‍त राष्‍ट्र की उपमहासचिव अमीना जे मोहम्‍मद सहित अन्य हस्तियां शामिल होंगी. इसके अलावा शिखर समारोह में जलवायु परिवर्तन (Climate change) की लड़ाई में कई सरकारें, कारोबारी नेता, शिक्षाविद, जलवायु वैज्ञानिक, युवा आएंगे, जो जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में हिस्सा लेंगे.

HIGHLIGHTS

  • विश्व सतत शिखर सम्मेलन-2021 आज से होगा शुरू
  • PM नरेंद्र मोदी करेंगे शिखर सम्मेलन का उद्घाटन
  • केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी उपस्थित रहेंगे
PM modi Narendra Modi नरेंद्र मोदी World Sustainable Development Summit विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन
Advertisment
Advertisment
Advertisment