Advertisment

मॉरीशस में सुप्रीम कोर्ट के नए भवन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, मॉरीशस के पीएम भी रहेंगे सााथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री पी के जगन्नाथ आज यानी गुरुवार को मॉरीशस के सुप्रीम कोर्ट के नये भवन का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे.

author-image
Aditi Sharma
New Update
india

मॉरीशस में सुप्रीम कोर्ट के नए भवन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री पी के जगन्नाथ आज यानी गुरुवार को मॉरीशस के सुप्रीम कोर्ट के नये भवन का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे. इसका निर्माण भारत के सहयोग से हुआ है. विदेश मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी दी और बताया कि ‘ 30 जुलाई 2020 को यह कार्यक्रम मॉरीशस की न्यायपालिता के वरिष्ठ सदस्यों और दोनों देशों के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में वीडियो कांफ्रेंस के जरिये किया जायेगा.’ यानी पीएम मोदी सुप्रीम कोर्ट के नए भवन का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस भवन का निर्माण भारत के सहयोग से किया गया है. यह इमारत मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुईस में भारत की सहायता से तैयार पहली आधारभूत परियोजना होगी. इस बयान में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के भवन की यह परियोजना भारत सरकार द्वारा मॉरीशस को साल 2016 में प्रदत्त 35.3 करोड़ डॉलर के ‘विशेष आर्थिक पैकेज’ के तहत कार्यान्वित की जा रहीं पांच आधारभूत ढांचा परियोजनाओं में से एक है.

यह परियोजना निर्धारित समय में और अनुमानित से कम लागत में पूरी हुई है. यह भवन 4700 वर्ग मीटर क्षेत्र से अधिक भूभाग में फैला हुआ है और इसमें 10 से अधिक मंजिलें हैं. गौरतलब है कि अक्टूबर 2019 में प्रधानमंत्री मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने , मॉरीशस में मेट्रो एक्सप्रेस परियोजना के पहले चरण और नये ईएनटी अस्पताल परियोजना का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया था.

(भाषा से इनपुट)

Source :

Supreme Court Prime Minister Narendra Modi पीएम मोदी mauritian mauritian pm Supreme Court new building
Advertisment
Advertisment