प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लाल क़िला में दशहरा मनाने पहुंचेंगे। ये दूसरा मौक़ा है जब पीएम लाल क़िला में दशहरा मनाने जाएंगे, इससे पहले 2014 में उन्होंने दिल्ली में विजयादशमी मनाया था।
लाल किला मैदान में श्री धार्मिक लीला कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन व विजय गोयल तथा दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी भी मौजूद रहेंगे।
लाल किला मैदान के माधवदास पार्क में दशहरा उत्सव शाम 4 बजे से शुरु होगा। आयोजकों के मुताबिक कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत दूसरे देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि पिछली बार पीएम मोदी ने लखनऊ के एशबाग मैदान में दशहरा मनाया था।
वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को उत्तराखंड के जोशीमठ में भारत तिब्बत बॉर्डर पर मौजूद सेना के साथ दशहरा सेलिब्रेट करेंगे।
अयोध्या में छोटी दिवाली मनाएंगे योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाईक सहित कई मंत्री होंगें शामिल
Source : News Nation Bureau