आने वाले वक्त में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इन चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक दल जोरशोर से तैयारियों में लगे हैं. चुनावों के हिसाब से आज बड़ी हलचल का दिन है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु और पुडुचेरी के दौरे पर पहुंच रहे हैं. गृहमंत्री अमित शाह आज असम के दौरे पर हैं. इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बंगाल दौरा है. नड्डा ने कोलकाता में बीजेपी के सोनार बांग्ला मिशन की शुरुआत की है. आज एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की भी बंगाल में रैली होनी थी, हालांकि उसे पुलिस की ओर से इजाजत नहीं दी गई है.
-
Feb 25, 2021 18:12 IST
सरकार ने नई फसलों की MSP बढ़ाई : PM मोदी
-
Feb 25, 2021 16:26 IST
स्वच्छ भारत अभियान के तहत बंगाल में करीब 1.4 करोड़ शौचालयों का निर्माण हुआ. 1.92 करोड़ लोग जनधन योजना से जुड़े हैं. उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना के माध्यम से मोदी जी ने देश के साथ बंगाल की स्थिति को भी बदलने का प्रयास किया है : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
-
Feb 25, 2021 16:24 IST
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पश्चिम बंगाल के विकास में बड़ा योगदान दिया है. मोदी जी ने ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के लिए 8,575 करोड़ रुपये का सहयोग दिया है. नेपाल-बंग्लादेश के साथ भारत की कनेक्टिविटी के लिए मोदी जी ने 721 करोड़ रुपये दिए हैं.
-
Feb 25, 2021 16:23 IST
इस परिवर्तन यात्रा की आज समाप्ति हो रही है. गांव-गांव में जाकर हमने परिवर्तन यात्रा की आवाज को बुलंद किया है. मुझे खुशी है कि बंगाल की जनता ने इस यात्रा को समर्थन दिया है और संकल्प लिया है कि ममता दीदी की सरकार को हम उखाड़ फेंकेगें : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
-
Feb 25, 2021 16:09 IST
मोदी जी ने समग्र असम के विकास के लिए, असम की छोटी-छोटी जनजातियों की भाषा, संस्कृति के लिए बहुत कुछ किया है. वर्षों तक कांग्रेस की सरकार रही लेकिन भूपेन हजारिका को कोई भारत रत्न नहीं देता था, मोदी जी ने भूपेन हजारिका को भारत रत्न दिया : अमित शाह
-
Feb 25, 2021 16:07 IST
मैं आप सभी को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी असम के समुचित विकास के लिए निरंतर काम कर रहे हैं आपको हथियार उठाने की जरूरत नहीं है : अमित शाह
-
Feb 25, 2021 16:06 IST
अमित शाह ने कहा कि शांति के बगैर विकास नहीं हो सकता. अगर रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा और हर व्यक्ति को घर और बिजली चाहिए तो ये हथियार उठाकर नहीं हो सकता.
-
Feb 25, 2021 16:02 IST
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 23 फरवरी को पांच उग्रवादी संगठनों ने असम सरकार के सामने हथियार डाले हैं. ये सभी पांच उग्रवादी संगठन के नौजवान मुख्य धारा में आए हैं, उनको मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपका इस देश पर उतना ही अधिकार ही जितना मेरा अधिकार है.
-
Feb 25, 2021 15:59 IST
कांग्रेस ने इतने वर्षों तक शासन किया लेकिन असम का विकास नहीं किया. जब असम में भाजपा की पूर्ण सरकार आई तब जाकर यहां का विकास आगे बढ़ा है.
-
Feb 25, 2021 15:11 ISTशंकरदेव का संदेश नई ऊर्जा के साथ पूरे देश में फैलेगा- गृह मंत्री अमित शाह
असम सरकार ने 180 करोड़ की लागत से इस स्थान को न केवल तीर्थ स्मरणीय स्मारक में बदलने का काम शुरू किया. बल्कि मुझे श्रद्धा है कि ये स्थान विश्वभर, देशभर के धर्मप्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा और यहीं से शंकरदेव का संदेश नई ऊर्जा के साथ पूरे देश में फैलेगा- गृह मंत्री अमित शाह
-
Feb 25, 2021 14:28 ISTमिशन बंगाल पर जेपी नड्डा, जूट मिल वर्कर के घर पर खाना खाया
पश्चिम बंगाल: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने जूट मिल वर्कर के घर पर खाना खाया. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष मौजूद रहे.
-
Feb 25, 2021 14:24 ISTशाह ने श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान का दौरा किया
असम: गृह मंत्री अमित शाह ने नगांव में महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान (बोरडोवा सत्र) का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद रहे.
Assam: Union Home Minister Amit Shah visits Bordowa Satra - the birthplace of Srimanta Sankardev, in Nagaon. pic.twitter.com/oYVRoICwJz
— ANI (@ANI) February 25, 2021
-
Feb 25, 2021 14:07 ISTमेरा सौभाग्य है बंकिमचंद्र जी के जन्मस्थान पर आने का मौका मिला- नड्डा
आज मेरा सौभाग्य है कि मुझे बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय जी के जन्मस्थान पर आने का मौका मिला. ये उनकी जन्मभूमि और कर्मभूमि रही. ऐसी पवित्र भूमि पर आकर मैं भाव-विभोर हुआ हूं- जेपी नड्डा
-
Feb 25, 2021 13:49 IST
कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.
-
Feb 25, 2021 13:46 ISTशाह का कांग्रेसियों पर वार- ये सिर्फ चुनाव में दिखते हैं
अब चुनाव आने वाला है और कांग्रेस की एक पद्धति है चुनाव आता है तभी वो दिखाई देती है..पहले दिल्ली की गलियों में घुमते और मौजमस्ती करते हैं- गृह मंत्री अमित शाह
-
Feb 25, 2021 13:38 ISTबंकिम चन्द्र के आवास का नड्डा ने किया दौरा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोलकाता में बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय के आवास और म्यूजियम का दौरा किया.
BJP president JP Nadda visits Bankim Chandra Chattopadhyay's Residence and Museum in Kolkata. pic.twitter.com/b7Sylqcs95
— ANI (@ANI) February 25, 2021
-
Feb 25, 2021 13:30 ISTअसम को देश का नंबर-1 राज्य बनाएंगे- शाह
अमित शाह ने ऐलान किया कि अगर फिर से सरकार बनी तो असम को देश का नंबर-1 राज्य बनाने का काम करेंगे.
-
Feb 25, 2021 13:29 ISTकांग्रेस ने असम के युवाओं पर गोली चलाईं- शाह
असम आंदोलन के वक्त जिस कांग्रेस ने असम ये युवाओं पर गोली चलाई, इसको जिताने के लिए आंदोलन करने वाले अलग-अलग नाम से बीजेपी के वोट काटने के लिए खड़े हुए हैं. उनका मकसद है कांग्रेस को जिताना और सभी को मालूम है कि कांग्रेस सरकार नहीं बना सकती है- अमित शाह
-
Feb 25, 2021 13:27 ISTअसम को बाढ़ मुक्त बनाया जाएगा- गृह मंत्री अमित शाह
असम को बाढ़ मुक्त बनाने के लिए मोदी सरकार काम कर रही है. बाढ़ के कारण यहां लाखों लोग अपने घर को छोड़कर जाने के मजबूर होते हैं. सैटेलाइट के माध्यम से ऐसे स्थान ढूंढे गए हैं, जहां से पानी को डायवर्ट करके बड़े-बड़े तालाब बनाए जाएंगे, सिंचाईं की व्यवस्था की जाएगी, पर्यटन स्थल बनाए जाएंगे और असम को बाढ़ मुक्त बनाया जाएगा- गृह मंत्री अमित शाह
-
Feb 25, 2021 13:26 ISTकांग्रेस पर शाह का निशाना
कांग्रेस ने 70 साल में उतना विकास नहीं किया, जितना हमारी सरकार ने 7 साल में किया है- गृह मंत्री शाह
-
Feb 25, 2021 13:23 ISTउत्तर पूर्व में मोदी जी ने विकास कार्यों को गति दी- शाह
जो असम पहले हथियार, आंदोलन के लिए जाना जाता था, वहां बोडो लैंड का समझौता हुआ. नरेन्द्र मोदी जी ने 5 साल में करीब 35 बार उत्तर पूर्व का दौरा कर यहां के विकास कार्यों को गति दी- गृह मंत्री
-
Feb 25, 2021 13:22 ISTमोदी जी ने असम का गौरव बढ़ाने के ढेरों कार्य किए- शाह
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे उत्तर पूर्व में विकास की नई शुरुआत हुई है. पहले असम आंदोलन, हिंसा से जाना जाता था, आज मोदी जी ने असम का गौरव बढ़ाने के ढेरों कार्य किए हैं- अमित शाह
-
Feb 25, 2021 13:15 ISTराहुल गांधी पर मोदी का कटाक्ष
कांग्रेस नेता यहां आकर कहते हैं कि हम मछुआरों के लिए मत्स्यपालन मंत्रालय बनाएंगे, मैं हैरान था. सच ये है कि मौजूदा एनडीए सरकार ने 2019 में मछुआरों के लिए मंत्रालय बनाया था- पुडुचेरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
-
Feb 25, 2021 13:13 IST'श्रीमंत शंकर देव जी के लिए बापू ने कही थी बड़ी बात'
महात्मा गांधी जी ने आजादी के आंदोलन के समय एक बहुत बड़ा वाक्य श्रीमंत शंकर देव जी के लिए कहा कि असम सही में बहुत भाग्यशाली है कि 500 वर्ष पहले यहां शंकर देव जी ने जन्म लिया, जिन्होंने असमवासियों का एक आदर्श दिया, जिसने राम राज्य की कल्पना को पुनर्जिवित किया है- शाह
-
Feb 25, 2021 13:12 ISTकांग्रेस पर अमित शाह का हमला
असम में 15 साल तक कांग्रेस की सरकार रही. लेकिन कभी श्रीमन शंकर देव जी की भूमि को उन्होंने पुण्य बनाकर उसे बहुत बड़ा स्मारक बनाने का काम नहीं किया- शाह
-
Feb 25, 2021 13:09 ISTममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर हमला बोला
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, 'पेट्रोल-डीज़ल के दाम लगातार बढ़ रहे है, मोदी सरकार BSNL से लेकर कोयला तक सब कुछ बेच दे रही है। ये जन विरोधी, युवा विरोधी और किसान विरोधी सरकार है। इन्होंने स्टेडियम का नाम भी बदल दिया, ये देश की कई सड़कों का नाम भी बदल देंगे.'
-
Feb 25, 2021 13:08 ISTअसम में अमित शाह की रैली
असम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रैली को संबोधित कर रहे हैं. शाह आज एक दिवसीय दौरे पर असम पहुंचे हैं.
-
Feb 25, 2021 13:00 ISTकांग्रेस दूसरों को लोकतंत्र विरोधी कहने का कोई मौका नहीं छोड़ती- मोदी
कांग्रेस दूसरों को लोकतंत्र विरोधी कहने का कोई मौका नहीं छोड़ती, उन्हें खुद को शीशे में देखने की जरूरत है. उन्होंने हर संभव तरह से लोकतंत्र का अपमान किया. पुडुचेरी में उन्होंने पंचायत के चुनाव कराने से मना कर दिया- मोदी
-
Feb 25, 2021 12:58 ISTएनडीए पुडुचेरी को बेस्ट बनाना चाहता- मोदी
मोदी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि पुडुचेरी सबसे अच्छा हो. एनडीए पुडुचेरी को बेस्ट बनाना चाहता है. अच्छा, मेरा मतलब है- बी- बिजनेस हब, ई- शिक्षा हब, एस- आध्यात्मिक हब और टी- टूरिज्म हब.
-
Feb 25, 2021 12:56 ISTपुडुचेरी के प्रतिभावान युवाओं को सही दिशा देने की जरूरत- मोदी
पुडुचेरी के प्रतिभावान युवाओं को सही दिशा देने की जरूरत है. एनडीए की सरकार, शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर पर पूरी तरह से ध्यान देगी- मोदी
-
Feb 25, 2021 12:52 ISTकांग्रेस बांटने वाली राजनीति करती है- मोदी
कांग्रेस बांटने वाली राजनीति करती है. हमारे औपनिवेशिक शासकों की बांटो और राज करो की नीति थी. कांग्रेस की बांटो, झूठ बोलो और राज करो की नीति है. वो झूठ बोलने में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल विजेता हैं. पूरे देश में कांग्रेस को लोगों ने खारिज कर दिया है. गुजरात हो या जम्मू कश्मीर, लोगों ने बीजेपी पर भरोसा किया. आज भारत का युवा शक्ति से ओतप्रोत है- मोदी
-
Feb 25, 2021 12:51 ISTकांग्रेस को जनता जवाब देगी- मोदी
कांग्रेस ने लोगों की उम्मीदों को तोड़ा. पुडुचेरी के लोग इस लोकतंत्र विरोधी कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देंगे- मोदी
-
Feb 25, 2021 12:49 ISTकांग्रेस सरकार लोगों के लिए काम करने में विश्वास नहीं करती- प्रधानमंत्री
साल 2016 में पुदुचेरी को, जनता की सरकार नहीं मिली. उन्हें एक ऐसी सरकार मिली जो दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान की सेवा में व्यस्त थी. कांग्रेस की सरकार लोगों के लिए काम करने में विश्वास नहीं करती है- प्रधानमंत्री
-
Feb 25, 2021 12:47 ISTराहुल गांधी के सामने झूठ वाले पूर्व CM पर मोदी का कटाक्ष
कांग्रेस की पुडुचेरी इकाई ने यहां के उद्योग पर ध्यान नहीं दिया. कुछ दिनों पहले एक निसहाय औरत ने पुडुचेरी में चक्रवात को लेकर सीएम से शिकायत की थी. पूर्व मुख्यमंत्री ने उस औरत की शिकायत का गलत तर्जुमा पेश किया- मोदी
-
Feb 25, 2021 12:41 ISTपूर्व मुख्यमंत्री पर पीएम ने बोला हमला
पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री ने गरीबी को दूर करने पर कोई ध्यान नहीं दिया. पुडुचेरी में अगली सरकार पीपुल पावर वाली होगी- मोदी
-
Feb 25, 2021 12:39 ISTकांग्रेस सरकार ने लोगों के विश्वास और उम्मीदों पर पानी फेरा- मोदी
पुडुचेरी के लोगों ने कांग्रेस को एक विश्वास के साथ वोट दिया था. लेकिन कांग्रेस की सरकार ने लोगों के विश्वास और उम्मीदों पर पानी फेर दिया- मोदी
-
Feb 25, 2021 12:39 ISTपुडुचेरी में कांग्रेस सरकार गिरने के बाद PM मोदी का वार
पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आज यहां के लोग काफी खुश हैं.
-
Feb 25, 2021 12:34 ISTपुडुचेरी की हवा बदली हुई है- प्रधानमंत्री
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं पहले भी कई बार पुडुचेरी आया. लेकिन आज जो उत्साह, उमंग देख रहा हूं, वह बदला हुआ है. ये साफ दिखाई दे रहा है कि यहां की हवा बदली हुई है.
-
Feb 25, 2021 12:28 ISTपुडुचेरी में प्रधानमंत्री मोदी की रैली
पुडुचेरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे.
-
Feb 25, 2021 12:14 ISTअसम को बाढ़ मुक्त, घुसपैठिया बनाएंगे- अमित शाह
असम के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमें असम को बाढ़ मुक्त, घुसपैठियों और हिंसा से मुक्त बनाना है. असम और पूरे उत्तर-पूर्व को जीडीपी में सबसे ज़्यादा योगदान देने वाला बनाना है.
-
Feb 25, 2021 12:10 ISTजेपी नड्डा ने LED रथयात्रा को हरी झंडी दिखाई
कोलकाता में जेपी नड्डा ने कई विधानसभा क्षेत्रों के लिए LED रथयात्रा को हरी झंडी दिखाई है. उन्होंने कहा कि ये 294 वैन बंगाल के 294 विधानसभा क्षेत्र में जाएगी और आपके सुझाव को एकत्रित करेंगी.
-
Feb 25, 2021 12:07 ISTहमारे किसान नये-नये इनोवेशन कर रहे- मोदी
देश भर के कई स्थानों पर हमारे किसान नये-नये इनोवेशन कर रहे हैं. हमारा कर्तव्य है कि हमारे किसानों की उपज को अच्छा बाजार मिले- प्रधानमंत्री
-
Feb 25, 2021 11:59 ISTआने वाले समय में हेल्थ सेक्टर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा- मोदी
समृद्धि का सीधा संपर्क अच्छे स्वास्थ्य से है. आने वाले समय में हेल्थ सेक्टर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है- मोदी
-
Feb 25, 2021 11:57 ISTकनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए प्रयास- मोदी
सरकार ने ग्रामीण और तटीय क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए प्रयास किया है- प्रधानमंत्री
-
Feb 25, 2021 11:55 IST'भारत के विकास के लिए विश्व स्तर के बुनियादी ढांचे की जरूरत'
भारत को हमारी विकास की जरूरतों को पूरा करने के लिए विश्व स्तर के बुनियादी ढांचे की आवश्यकता है. आपको खुशी होगी कि चार लेन, एनएच 45-ए की आधारशिला रखी जा रही है. सरकार ने ग्रामीण और तटीय क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए प्रयास किया है- प्रधानमंत्री
-
Feb 25, 2021 11:53 ISTकार्यक्रम में पीएम मोदी का संबोधन
पुडुचेरी में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हम विभिन्न विकास कार्यों की शुरुआत कर रहे हैं, जो पुडुचेरी के लोगों के जीवन को बेहतर बनाएंगे.
-
Feb 25, 2021 11:49 ISTअमित शाह असम पहुंचे, महामृत्युंजय मंदिर में पूजा की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम पहुंच गए हैं. उन्होंने नगांव के महामृत्युंजय मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में हिस्सा लिया और पूजा की.
Assam: Union Home Minister Amit Shah takes part in the 'Pran Pratishtha Mahotsav' at Maha Mrityunjay Temple in Nagaon. Chief Minister Sarbananda Sonowal and state minister Himanta Biswa Sarma also present. pic.twitter.com/MaRKIZiung
— ANI (@ANI) February 25, 2021
-
Feb 25, 2021 11:41 ISTपुडुचेरी में कई परियोजनाओं की शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुडुचेरी में कई परियोजनाओं की उद्घाटन और शिलान्यास किया है. इस दौरान पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन भी मौजूद रहीं.
PM Narendra Modi inaugurated and laid the foundation stone of several development projects in Puducherry. https://t.co/vzTahFyQvy pic.twitter.com/rcuZHw4o1r
— ANI (@ANI) February 25, 2021
-
Feb 25, 2021 11:40 ISTममता ई-बाइक पर सवार होकर कार्यालय के लिए रवाना
बंगाल में पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्यवृद्धि के खिलाफ प्रतिवाद का अभिनव प्रयोग किया गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ई-बाइक से अपने कार्यालय पहुंचेंगी. मंत्री फिरहाद हकीम इलेक्ट्रिक स्कूटर चला रहे हैं.
-
Feb 25, 2021 11:34 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुडुचेरी पहुंच गए हैं. यहां वह कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.
Prime Minister Narendra Modi arrives at Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research in Puducherry where he will launch and lay the foundation stone of several development projects. pic.twitter.com/2pzt7oG1kT
— ANI (@ANI) February 25, 2021