Advertisment

मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने कहा- गांवों को हर हाल में कोरोना से दूर रखना होगा

कोरोना वायरस और लॉकडाउन से कैसे निपटा जाए इसे लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर रहे हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
PM Modi

पीएम नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ कर रहे हैं बैठक( Photo Credit : ANI)

Advertisment

कोरोना वायरस और लॉकडाउन से कैसे निपटा जाए इसे लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर रहे हैं. लॉकडाउन को आगे बढ़ाना है या फिर खत्म करना है. अगर बढ़ाना है तो इसका क्या प्लान होगा. इन तमाम सवालों पर चर्चा होने की खबर आ रही है.

पीएम नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से 5वीं बार मुखातिब हुए हैं. प्रधानमंत्री ने कोविड-19 (COVID-19) कंटेनमेंट स्ट्रैटिजी को और मजबूत करने और आर्थिक गतिविधियों को तेज करने के तरीकों की चर्चा की.

बैठक में इन मुख्यमंत्रियों से पीएम मोदी ने की चर्चा

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू समेत कई मुख्यमंत्री इस बैठक में शामिल हुए.

उद्धव ठाकरे से पीएम मोदी ने की चर्चा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी पीएम मोदी ने बातचीत की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने उद्धव ठाकरे के लॉकडाउन को लेकर सुझाव जानें. 

ममता बनर्जी से रूबरू हुए पीएम मोदी 

ममता बनर्जी से पीएम नरेंद्र मोदी ने बातचीत की. लॉकडाउन और कोरोना को लेकर सुझाव मांगा. 

अमित शाह मुख्यमंत्रियों से सुझाव ले रहे हैं

गृह मंत्री अमित शाह मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा कर रहे हैं. वह एक-एक कर मुख्यमंत्रियों की बातें सुन रहे हैं, उनसे सुझाव ले रहे हैं.

सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हो रही बैठक में पीएम मोदी के अलावा अमित शाह, राजनाथ सिंह और निर्मला सीतारमण भी मौजदू हैं. 

ट्रेन सर्विस बहाल करने का ममता ने किया विरोध

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ट्रेन सर्विस को फिर से बहाल किए जाने का विरोध किया है. 

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi PM modi covid-19 coronavirus lockdown
Advertisment
Advertisment
Advertisment