प्रधानमंत्री मोदी आज विश्वभारती यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज विश्व-भारती यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे. आज समारोह के दौरान 2535 छात्रों को डिग्री दी जाएगी.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
pm modi

PM मोदी आज विश्वभारती यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज विश्व-भारती यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे. सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विश्व-भारती यूनिवर्सिटी (Visva-Bharati University) के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुताबिक, इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल और विश्वभारती के रेक्टर जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar), केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) और केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री संजय धोत्रे कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. आज समारोह के दौरान 2535 छात्रों को डिग्री दी जाएगी.

यह भी पढ़ें : Corona नियंत्रण पर पाकिस्तान भी पीएम मोदी का मुरीद, माने 5 प्रस्ताव

विश्वभारती विश्वविद्यालय (Visva-Bharati University) के दीक्षांत समारोह को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'विश्वभारती सीखने का एक बेशकीमती केंद्र है. यह महान गुरुदेव टैगोर के आदर्शों के साथ निकटता से जुड़ा हुआ है, जिन्होंने वहां अध्ययन किया है. उन्होंने कई क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनाई है. 19 फरवरी को सुबह 11 बजे, विश्व भारती के दीक्षांत समारोह को संबोधित करूंगा.'

देखें : न्यूज नेशन LIVE TV

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में बीरभूम जिले के शांति निकेतन स्थित विश्वभारती विश्वविद्यालय की सन् 1921 में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने स्थापना की थी. यह देश की सबसे पुरानी केंद्रीय यूनिवर्सिटी है. प्रधानमंत्री इस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं. विश्व भारती को 1951 में केंद्रीय विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा दिया गया था. यह एकमात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय है, जिसके कुलाधिपति देश के प्रधानमंत्री होते हैं.

यह भी पढ़ें : इतिहास 19 फरवरी : मराठा साम्राज्य के पहले शासक छत्रपति शिवाजी का जन्म, जानें अन्य प्रमुख घटनाएं

आपको यह भी बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 22 फरवरी को बंगाल जा रहे हैं. इस दौरान वह नोआपाड़ा से दक्षिणेश्वर रेलवे स्टेशन तक मेट्रो सेवा का शुभारंभ करेंगे. नरेंद्र मोदी इसके अलावा हुगली जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे. उल्लेखनीय है कि 294 सीटों वाली बंगाल विधानसभा के चुनाव इस साल अप्रैल-मई में होने वाले हैं. 

HIGHLIGHTS

  • विश्व भारती विश्वविद्यालय का आज दीक्षांत समारोह
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समारोह में होंगे शामिल
  • सुबह 11 बजे समारोह  को वर्चुअली करेंगे संबोधित

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi प्रधानमंत्री मोदी Visva Bharati विश्वभारती विश्वविद्यालय
Advertisment
Advertisment
Advertisment