प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार शाम को जी-20 समिट में हिस्सा लेंगे. इस दौरान वह अफगानिस्तान के मुद्दे पर चर्चा करेंगे. इसके बाद प्रधामंत्री मोदी का संबोधन है. जानकारी के अनुसार इस इवेंट को लाइव नहीं देखा जा सकेगा. हालांकि बाद में इसकी प्रेस रिलीज जारी कर दी जाएगी. इससे पहले एनएचआरसी में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि एक ऐसे समय में जब पूरी दुनिया विश्व युद्ध की हिंसा में झुलस रही थी, भारत ने पूरे विश्व को ‘अधिकार और अहिंसा’ का मार्ग सुझाया. हमारे बापू को देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व मानवाधिकारों और मानवीय मूल्यों के प्रतीक के रूप में देखता है.
Source : News Nation Bureau