प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 104वें एपिसोड को संबोधित किया. सुबह 11 बजे से शुरू हुए इस खास कार्यक्रम पर पीएम मोदी ने देश से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने खासतौर पर हाल ही में चांद पर भारत की ऐतिहासिक सफलता चंद्रयान 3 लैंडिंग और आगामी कुछ दिनों में आयोजित G20 समिट का जिक्र किया. पीएम मोदी ने मन की बात के माध्यम से देश की जनता को संबोधित करते हुए और भी कई बड़ी बातें कहीं... यहां पढ़िए...
चंद्रयान 3 पर बोले...
पीएम मोदी ने चंद्रयान 3 का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत के चंद्रयान ने साबित कर दिया है कि संकल्प के सूरज चांद पर भी उगते हैं. उन्होंने भारत का मिशन चंद्रयान नारी शक्ति का भी जीवंत उदाहरण बताया. इस मिशन में मौजूद अनेकों वीमेन साइंटिस्ट का जिक्र करते हुए उनके द्वारा संभाली गई जिम्मेैदारी के बारे में बताया.
सावन में दूसरी बार मन की बात
प्रधानमंत्री मोदी ने सावन के महीने का जिक्र करते हुए कहा कि, उन्हें याद नहीं कि कभी ऐसा हुआ हो कि सावन महीने में दो बार मन की बात हुआ है. सावन को महाशिव का महीना बताते हुए, चंद्रयान की सफलता को याद किया.
जी20 समिट पर बड़ी बात
पीएम मोदी ने अगले महीने होने वाले जी20 समिट के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि इस खास समिट में 40 देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत आएंगे. खासतौर पर अफ्रीकी देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत केे निमंत्रण पर ही इस कार्यक्रम में शरीक होंगे. उन्होंने जी20 को पीपुल्स प्रेसिडेंसी करार देते हुए जनभावना का जिक्र किया. साथ ही इसे संबंधित तमाम आयोजनों में देश के लोगों के जुड़ाव को याद किया.
जी20 समिट का दोबारा जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने, जी20 डेलीगेट्स के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जी20 समिट के मद्देनजर डेलीगेट्स को देश के जिस हिस्से में भी गए हमारे देश की जनता ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. जी20 के डेलीगेट्स हमारे देश में जीवंत लोकतंत्र देख काफी ज्यादा प्रभावित हुए. उन्हें ये महसूस हुआ कि भारत संभावनाओं से भरपूर देश है.
Source : News Nation Bureau