हर माह के आखिरी रविवार को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का इस बार का प्रसारण 30 जुलाई को होगा। पीएम मोदी ने इसके लिए लोगों से सुझाव भी मांगे हैं।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'इस माह 'मन की बात' कार्यक्रम अगले रविवार को होगा। इसके लिए अपने विचारों को एनएम मोबाइल एप पर साझा करें। कार्यक्रम के लिए आपने सुझाव MyGov ओपन फोरम या फिर अपनी आवाज में रिकॉर्ड कर 1800-11-7800 पर भेज सकते हैं।'
एमवाईजीओवी फोरम पर जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, हर माह की तरह मोदी उन विषयों और विचारों पर अपने विचार साझा करने के लिए तत्पर हैं, जो लोगों के लिए महत्वपूर्ण हैं।
यह भी पढ़ें: कश्मीर पर अमेरिका और चीन की मध्यस्थता का फारुक अब्दुल्ला का सुझाव, राहुल गांधी ने सिरे से किया खारिज
यह 'मन की बात' का 34वां संस्करण होगा। लोगों से मोदी के लिए अपने संदेश को हिंदी या अंग्रेजी में रिकॉर्ड करने का आग्रह किया गया हैं। रिकॉर्ड किए गए कुछ संदेश प्रसारण का हिस्सा भी बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी मुफ्त में देंगे 4G जियो फोन, म्यूजिक और सिनेमा एप होंगे प्रीलोडेड
Source : IANS