Advertisment

कोरोना वैक्‍सीनेशन में जल्‍द हो सकती है प्राइवेट सेक्‍टर की एंट्री, ये है केंद्र सरकार का प्‍लान

कोरोना वैक्सीनेशन के अगले चरण में 50 साल से अधिक से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाना है. बड़ी आबादी को यह टीका लगाया जाएगा. सरकार इसके लिए प्राइवेट सेक्टर को भी मंजूरी दे सकती है. अभी देश में केवल हेल्‍थकेयर और फ्रंटलाइन मेडिकल स्‍टा

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Corona Vaccine

प्राइवेट सेक्टर भी जल्द लगा सकता है कोरोना वैक्सीन ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कोरोना की देश में रफ्तार पर लगाम लगने के बाद एक बार फिर मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, पंजाब और मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले तेजी से सामने आने लगे हैं. इसके बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्वास्थ्य मंत्रालय को कोरोना वैक्सीनेशन में तेजी लाने को कहा है. अभी तक हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स को ही वैक्सीन दी जा रही थी लेकिन अब 50 साल से ऊपर और बीमार लोगों को भी अगले चरण में वैक्सीन लगाई जाएगी. ऐसे में देश के करीब 27 करोड़ लोगों को टीका लगाने के लिए केंद्र प्राइवेट सेक्‍टर का भी सहारा लेने जा रहा है ताकि कम समय में वैक्‍सीनेशन अभियान पूरा किया जा सके.  

यह भी पढ़ेंः Coal Scam Case: सीबीआई आज करेगी Rujira Narula Banerjee से पूछताछ

नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल का कहना है कि कोरोना वैक्‍सीनेशन में प्राइवेट सेक्‍टर की भूमिका का पूरा विवरण अगले कुछ दिनों में उपलब्‍ध हो जाएगा. दरअसल डॉ पॉल ही केंद्र सरकार की ओर से इस महामारी के लिए गठित टीम के हेड भी हैं. उनका करना है कि देश में इस समय लगने वाले टीकों में 20 फीसद निजी कंपनियां ही लगा रही हैं. उनका कहना है कि वैक्सीनेशन अभियान में प्राइवेट सेक्टर धीरे-धीरे गहरा होता जाएगा. सूत्रों का कहना है कि अगले चरण में करीब 40 से 50 प्रतिशत टीकाकरण प्राइवेट सेक्‍टर के माध्‍यम से किया जाएगा. गुजरात, मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान और केंद्रशासित लक्षद्वीप में 75 प्रतिशत से ज्‍यादा हेल्‍थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाए जा चुके हैं। केंद्र सरकार राज्‍यों से कोरोना वैक्‍सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए कह चुकी है.

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज का करेंगे उद्घाटन

फिर तेजी से बढ़ने लगे मामले
देश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, पंजाब और मध्य प्रदेश में दैनिक मामलों में बढ़ोतरी के कारण संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. महाराष्ट्र के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. इसके साथ ही भीड़-भाड़ वाली जगहों और कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी गई है. देश में सोमवार को सामने आए कोरोना के कुल मामलों में 50 फीसद अकेले महाराष्ट्र में सामने आए.  

Source : News Nation Bureau

कोरोना वैक्सीन Corona vaccination latest news Corona vaccination in India भारत में कोरोना टीकाकरण private sector in corona vaccination
Advertisment
Advertisment