Advertisment

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, प्रिया दत्त ने चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान

कद्दावर अभिनेता और कांग्रेस के नेता रहे सुनील दत्त की बेटी और पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका दे दिया है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, प्रिया दत्त ने चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान

प्रिया दत्त (फाइल फोटो)

Advertisment

कद्दावर अभिनेता और कांग्रेस के नेता रहे सुनील दत्त की बेटी और पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका दे दिया है. मुंबई उत्तर मध्य से सांसद रही प्रिया दत्त ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है और इसकी सूचना कांग्रेस आलाकमान को भी दे दी है. प्रिया दत्त ने चुनाव नहीं लड़ने के लिए निजी कारणों का हवाला दिया है. गौरतलब है कि सुनील दत्त के निधन के बाद प्रिया दत्त उनकी जगह उत्तर मध्य मुंबई से दो बार चुनाव जीत चुकी हैं. हालांकि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर की वजह से उन्हें बीजेपी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

प्रिया दत्त के चुनाव लड़ने से इनकार किए जाने के बाद अब कांग्रेस के लिए इस सीट से कोई दूसरा कद्दावर नेता ढूंढना बेहद मुश्किल काम है. पिछले लोकसभा चुनाव के बाद से ही सक्रिय राजनीति से दूर हो गई थीं. अभी कुछ महीनों पहले ही उन्हें कांग्रेस ने पार्टी सचिव के पद से भी हटा दिया था. बताया जा रहा है कि वो पार्टी के इस फैसले से नाराज थी शायद इसी वजह से उन्होंने चुनाव लड़ने से भी इनकार कर दिया. हालांकि प्रिया दत्त ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो वो महाराष्ट्र में पार्टी के लिए प्रचार जरूर करेंगी.

बीजेपी-शिवसेना के बीच चल रहे तनातनी को लेकर यह संभावना जताई जा रही थी कि प्रिया दत्त मुंबई उत्त मध्य से प्रिया दत्त चुनाव जीत सकती थी लेकिन अब उनके इस फैसले के बाद कांग्रेस की यह उम्मीद खत्म सी हो गई है.

गौरतलब है कि आने वाले दिनों में महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए कांग्रेस की बैठक होनी है और कांग्रेस राज्य में शरद पवार की पार्टी एनसीपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. दो दिन पहले ही एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने ऐलान किया था कि दोनों ही पार्टियां राज्य में 20-20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं दूसरी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव तैयारियों के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं को अकेले लड़ने को तैयार होने का निर्देश दिया था.

Source : News Nation Bureau

congress maharashtra Priya Dutt
Advertisment
Advertisment