राजस्थान में चल रहे पॉलिटिकल ड्रामे में सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया. इसके अलावा उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है. अब सीएम अशोक गहलोत ने आज शाम 7:30 बजे मुख्यमंत्री निवास पर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है. इस मीटिंग में मंत्रियों का सामूहिक इस्तीफा हो सकता है ताकि नए मंत्रिमंडल का गठन हो सके.
सचिन पायलट के पार्टी से निकाले जाने पर कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने ट्वीट कर पायलट का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि एक और दोस्त ने पार्टी छोड़ दी. पहले ज्योतिरादित्य और अब सचिन. हमने साथ काम किया और अच्छे दोस्त हैं. हमारी पार्टी ने दो युवा नेताओं को खो दिया. इनमें महान प्रतिभा है और इन्होंने पार्टी के लिए मुश्किल समय में योगदान दिया है. मुझे नहीं लगता कि महत्वाकांक्षी होना गलत है.
सीएम आवास पर कैबिनेट मीटिंग
राजस्थान में चल रहे पॉलिटिकल ड्रामे में सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया. इसके अलावा उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है. अब सीएम अशोक गहलोत ने आज शाम 7:30 बजे मुख्यमंत्री निवास पर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है.
यह भी पढ़ें- हमने पार्टी के खिलाफ ऐसा क्या किया कि हमें निकाल दिया गया : विश्ववेंद्र सिंह
इस मीटिंग में मंत्रियों का सामूहिक इस्तीफा हो सकता है ताकि नए मंत्रिमंडल का गठन हो सके.
बीजेपी ने कहा दोनों में 36 का आंकड़ा
राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो हुआ वो पहले से ही तय तग रहा था. सब जानते थे कि दोनों के बीच 36 का आंकड़ा था और कांग्रेस हम पर आरोप लगा रही है.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस से बगावत करने के बाद सचिन पायलट ने क्या-क्या खोया?, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
लेकिन हमने कहा था कि अगर कांग्रेस डूबेगी तो अपने से ही. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर गहलोत में दम है तो पहले फ्लोर टेस्ट कराएं. आज की तारीख में गहलोत की सरकार अल्पमत में है.
Source : News Nation Bureau