कांग्रेस महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (priyanka gandhi vadra) ने गुरुवार को शाहजहांपुर दुष्कर्म मामले को लेकर योगी सरकार (Yogi Government) पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका ने ट्वीट किया, 'उन्नाव दुष्कर्म मामले में बीजेपी सरकार व पुलिस की लापरवाही के साथ आरोपियों को मिले संरक्षण के बारे में सभी को पता है. अब भाजपा सरकार और पुलिस शाहजहांपुर मामले में भी वही दोहरा रही हैं. पीड़िता डरी हुई है. हम नहीं जानते कि भाजपा सरकार किसका इंतजार कर रही है.'
योगी सरकार ने गुरुवार को अपने ढाई साल पूरे किए. कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला करने के लिए दो महिला प्रवक्ताओं सुप्रिया श्रीनेत और शर्मिष्ठा मुखर्जी को मैदान में उतारा.
इसे भी पढ़ें:बाढ़ से लोग बेहाल, शिवराज हुए कमलनाथ पर हमलावर, कहा- 'कुंभकर्णी नींद सो रही सरकार'
चिन्मयानंद मामले में भाजपा की महिला सांसदों की चुप्पी पर श्रीनेत ने सवाल उठाया. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि अब पीड़िता कह रही है कि वह आत्महत्या कर लेगी. एसआईटी पीड़िता से पूछताछ कर रही है, लेकिन एक मजिस्ट्रेट के सामने उसके बयान के बाद एसआईटी कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है.
इसी के साथ शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि 'बेटी बचाओ, बेटी पढाओ' का नारा बड़े जोर-शोर से दिया गया, इस योजना का अधिकांश पैसा प्रचार पर खर्च किया गया है.
और पढ़ें:शशि थरूर का विवादित बयान, गाय की वजह से हो रही है मॉब लिंचिंग, देश हो रहा शर्मसार
उन्होंने कहा कि प्रति लाभार्थी केवल 0.69 पैसे खर्च किए गए हैं. सरकार लैंगिक मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने में असमर्थ रही है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी चिन्मयानंद घटना पर आंख मूंद ली है.