देश के अर्थव्यस्था में मंदी को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने गुरुवार को पीएम मोदी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, हर दिन मंदी की खबर और हर दिन भाजपा सरकार की इस पर खामोशी, दोनों बहुत खतरनाक हैं. इस सरकार के पास न हल है न देशवासियों को भरोसा दिलाने का बल है. सिर्फ बहानेबाजी, बयानबाजी और अफवाहें फैलाने से काम नहीं चलेगा.
काउंटडाउन: हर दिन मंदी की खबर और हर दिन भाजपा सरकार की इस पर खामोशी: दोनों बहुत खतरनाक हैं।
इस सरकार के पास न हल है न देशवासियों को भरोसा दिलाने का बल है।
सिर्फ बहानेबाजी, बयानबाजी और अफवाहें फैलाने से काम नहीं चलेगा।#EconomyInCrisis https://t.co/nrANrebP3n
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 5, 2019
बता दें, पिछले कुछ दिनों से देश की अर्थव्यवस्था में मंदी को लेकर विपक्ष के कई नेता मोदी सरकार की आलोचना कर रहे हैं. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा थआ. उन्होंने कहा था, फिलहाल देश की स्थिति बेहद चिंताजनक है. पिछली तिमाही की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर 5 फीसदी इस बात के साफ संकेत देती है कि हम एक लंबे समय से मंदी के बीच में हैं. उन्होंने कहा, देश में इससे कहीं ज्यादा दर पर वृद्धि की क्षमता है लेकिन मोदी सरकार के कुप्रबंध के कारण आज अर्थव्यवस्था में मंदी देखने को मिल रही है. मनमोहन सिंह ने कहा, यह विशेष रूप से परेशान करने वाला तथ्य है कि मैन्यूफैक्टरिंग सेक्टर की वृद्धि 0.6% से कम हो रही है. इससे ये साफ पता चलता है कि हमारी अर्थव्यवस्था अभी तक नोटबंदी जैसी गलती और जल्दबाजी में लागू की गई जीएसीटी से उबर नहीं पाई है.
यह भी पढ़ें: महबूबा मुफ्ती से मिल सकेंगी उनकी बेटी, सुप्रीम कोर्ट ने दी इजाजत
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, घरेलू मांग की स्थिति बेहद चिंताजनक है और खपत में वृद्धि भी 18 महीने के निचले स्तर पर है. नाममात्र जीडीपी विकास 15 साल के निचले स्तर पर है.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) गाड़ियां बंद नहीं होंगी, नितिन गडकरी का बड़ा बयान
वहीं बढ़ती बेरोजगारी के बारे में बात करते हुए उन्होंने इसकी बड़ी वजह मोदी सरकार की नीतियों को बताया. उन्होंने कहा, केवल ऑटोमोबाइल सेक्टर में ही 3.5 लाख लोग अपनी नौकरी खो चुके हैं. इसी तरह अनौपचारिक क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नौकरी का नुकसान होगा. इसके अलावा किसानों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, किसानों को पर्याप्त मूल्य नहीं मिल रहा है और ग्रामीण आय में गिरावट आई है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो