देशभर में महामारी कोरोनावायरस से हाहाकार मचा हुआ है. सभी अस्पतालों में बेड, इजेक्शन, दवाईयां और ऑक्सीजन की भारी कमी देखी जा रही है. देश में कोरोना औऱ मेडिकल सुविधाओं की स्थिति पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर हमला बोला है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार से कई सवाल भी पूछे हैं. प्रियंका गांधी ने कहा, 'आज देशभर से रिपोर्ट आ रही हैं कि बेड, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर, वेंटिलेटर की कमी है। पहली वेव और दूसरी वेव के बीच हमारे पास तैयारी करने के कई महीने थे। भारत की ऑक्सीजन प्रोडक्शन कैपेसिटी दुनिया में सबसे बड़ी है, ऑक्सीजन को ट्रांसपोर्ट करने की सुविधा नहीं बनाई गई.'
उन्होंने सराकार से सवाल पूछते हुए कहा, 'सरकार ने जनवरी से मार्च महीने में कोरोना वायरस की 6 करोड़ वैक्सीन निर्यात की और इसी समय में 3-4 करोड़ भारतीयों को वैक्सीन दी। आपने भारतीयों को प्राथमिकता क्यों नहीं दी?'
ऑक्सीजन की कमी पर प्रियंका गांधी ने कहा, 'कितनी बड़ी त्रासदी है कि देश में ऑक्सीजन उपलब्ध है लेकिन जहां पहुंचना चाहिए वहां पहुंच नहीं पा रहा है. पिछले 6 महीने में 1.1 मिलियन रेमडेसिविर इंजेक्शन का निर्यात हुआ है और आज हमारे पास इंजेक्शन की कमी है.'
#WATCH | Congress Gen Secy Priyanka Gandhi Vadra speaks to ANI, says "... 1.1 mn Remdesivir injections exported in last 6 months. Today we face shortage. Govt exported 6 cr vaccines b/w Jan-March. During this time 3-4 cr Indians were vaccinated. Why were Indians not prioritised?" pic.twitter.com/3ueFTZo6MS
— ANI (@ANI) April 21, 2021
प्रियंका गांधी ने आगे कहा, 'हर जगह से ऐसी रिपोर्ट आ रही हैं कि समझ में ही नहीं आ रहा कि ये सरकार क्या कर रही है? शमशान घाटों पर इतनी भीड़ लगी है, लोग कूपन लेकर खड़े हैं. हम इस स्थिति में सोच रहे हैं कि हम क्या करें. जो सरकार को करना चाहिए था, वो सरकार नहीं कर रही है.'
कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'मैं सकारात्मक तरीके से कह रही हूं कि भगवान के लिए सरकार कुछ करे। उनके पास जितने संसाधन हैं उन्हें वो कोरोना की लड़ाई में लगाएं. अगर केंद्र सरकार अपना मन बनाए तो अभी भी ऑक्सीजन की सुविधा बनाई जा सकती है.'
Source : News Nation Bureau