कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ उत्तर प्रदेश में लगातार डेरा जमाए हुए हैं. प्रदेश सरकार और यूपी पुलिस पर आरोपों को लेकर वह सुर्खियों में तो हैं ही अब उन्होंने सोमवार-मंगलवार रात एक ट्वीट किया. जिसके बाद लोग हैरत में पड़ गए. दरअसल, प्रियंका गांधी वाड्रा के ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से दुर्गा सप्तशती का एक मंत्र ट्वीट किया गया है.
देर रात करीब 12 बजकर 55 मिनट पर प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस मंत्र को ट्वीट किया. इसमें लिखा है, 'ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडाय विच्चे.' हालांकि कांग्रेस नेता इस ट्वीट पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. उनका कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है कि प्रियंका गांधी ने खुद यह ट्वीट किया है या किसी ने उनके ट्विटर अकाउंट से शरारत की है.
ट्वीट के बाद ट्विटर यूजर्स बोले...
प्रियंका गांधी के इस ट्वीट पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया मिल रही है. एक यूजर ने लिखा कि प्रियंका गांधी भी अब हिंदुत्व का महत्व समझ रहीं हैं. तो किसी ने इसे हिंदुत्व की जीत बताया. गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने अपनी लखनऊ यात्रा में पुलिस पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जब वह अपने कार्यकर्ता से मिलने जा रही थीं तो पुलिस ने उनका गला दबाया.
Source : News Nation Bureau