योगी सरकार के वीकेंड लॉकडाउन को प्रियंका ने बताया 'बेबी पैक', कहा- 'मर्ज बढ़ता गया, ज्यों ज्यों दवा की'

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में हर शनिवार और रविवार की लॉकडाउन की घोषणा को लेकर सोमवार को आरोप लगाया कि यह लॉकडाउन का ‘वीकेंड बेबी पैक’ कोरोना संकट से निपटने में भाजपा सरकार की विफलता को छिपाने का प्रयास है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
रायबरेली में बगावत पर उतरे कांग्रेसी, प्रियंका गांधी की बढ़ी टेंशन

प्रियंका गांधी वाड्रा।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में हर शनिवार और रविवार की लॉकडाउन की घोषणा को लेकर सोमवार को आरोप लगाया कि यह लॉकडाउन का ‘वीकेंड बेबी पैक’ कोरोना संकट से निपटने में भाजपा सरकार की विफलता को छिपाने का प्रयास है.

यह भी पढ़ें- फेमस सिंगर एल्विस प्रेस्ली के पोते बेंजामिन ने खुद को मारी गोली

उन्होंने एक ग्राफ शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘पिछले तीन दिन में कोरोना के मामले: 10 जुलाई को 1347 मामले आए,11 जुलाई को 1403 और 12 जुलाई को 1388 मामले सामने आए.’’ कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने आरोप लगाया, ‘‘लॉकडाउन के वीकेंड ‘बेबी पैक’ का तर्क अब तक किसी को समझ नहीं आया.

अपनी असफलता छिपाने के लिए खिलवाड़ जारी है.’’ उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘‘मर्ज़ बढ़ता गया ज्यों ज्यों दवा की’ गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना वायरस से संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सप्ताह के अंतिम दो दिन यानी हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में छंटने लगे संकट के बादल! अशोक गहलोत और सचिन पायलट में बनी सहमति

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमण के दृष्टिगत अब सभी बाजार सोमवार से शुक्रवार तक खुलेंगे तथा शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी. भाषा हक हक पवनेश पवनेश

Source : News Nation Bureau

congress Yogi Adityanath Congress Party priyanka-gandhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment