Advertisment

राजनाथ सिंह बोले, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले की होगी जांच

सरकार वामपंथी उग्रवाद से निपटने और इसका सफाया करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
राजनाथ सिंह बोले, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले की होगी जांच
Advertisment

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को हुए नक्सली हमले की जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि 'सरकार वामपंथी उग्रवाद से निपटने और इसका सफाया करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।' सुकमा जिले में शनिवार को नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)के 12 जवान शहीद हो गए थे।

केंद्रीय गृह मंत्री ने लोकसभा में एक बयान में कहा, 'साल 2016 में हमारे रक्षा बलों ने खासकर छत्तीसगढ़ के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित इलाकों में बड़ी सफलता हासिल की। 135 उग्रवादियों को मार गिराया गया, जबकि 789 को गिरफ्तार किया गया और 1,198 ने आत्मसमर्पण किया था।'

उन्होंने कहा, 'नक्सली हिंसा में साल 2016 में 15 प्रतिशत की गिरावट आई। साल 2015 में जहां नक्सलियों ने 495 वारदातों को अंजाम दिया था, वहीं 2016 में यह संख्या घटकर 395 हो गई।'

ये भी पढ़ें- दिल्ली: केजरीवाल ने EC को लिखा ख़त, MCD चुनाव EVM नहीं बैलेट पेपर से हो

शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए राजनाथ ने कहा कि सीआरपीएफ के निदेशक ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि आखिर कहां खामियां रह गई थीं, जिसकी वजह से नक्सली यह हमला करने में सफल हो पाए। उन्होंने साथ ही आश्वस्त किया कि 'केंद्र सरकार वामपंथी उग्रवाद से निपटने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।'

उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार शहीदों के परिवारों को 45-45 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करेगी। साथ ही सीआरपीएफ जोखिम कोष से 25 लाख रुपये, सीआरपीएफ कल्याण कोष से एक लाख रुपये और 25 लाख रुपये बीमे के प्रदान किए जाएंगे। पीड़ित परिवार को शहीद सैनिकों के सेवानिवृत्त होने की उम्र तक का पूरा वेतन मिलेगा।'

ये भी पढ़ें- गोवा पर्रिकर सरकार: SC बोला 16 को फ्लोर टेस्ट कराओ; कांग्रेस से पूछा- राज्यपाल के पास क्यों नहीं गये

Source : IANS

rajnath-singh sukma Maoist attack
Advertisment
Advertisment