केंद्र और किसानों के बीच वार्ता बेनतीजा रहने के बाद हजारों किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हैं और नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग पर अड़े हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मंगलवार रात बुलाई गई बैठक में कोई परिणाम नहीं निकला, क्योंकि किसानों ने नए कृषि कानूनों में संशोधन की सरकार की मांग को खारिज कर दिया. किसानों का कहना है कि वे कानूनों को वापस लिए जाने से कम किसी चीज में नहीं मानेंगे. दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर प्रदर्शन को समाप्त करने के उद्देश्य से किसान नेताओं और सरकार के बीच आज होने वाली छठे दौर की बातचीत भी निरस्त हो गई है.
Source : News Nation Bureau