केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 10वां दिन है. इस महीने में दो बार वार्ता विफल होने के बाद किसानों ने 8 दिसंबर को 'भारत बंद' का ऐलान किया है. हालांकि किसानों के मसले का समाधान करने के लिए सरकार भी प्रयासरत है. आज एक बार फिर किसानों के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री वार्ता करेंगे. माना जा रहा है कि सरकार ने गतिरोध खत्म करने के लिए उन प्रावधानों का संभावित हल तैयार कर लिया है, जिन पर किसानों को ऐतराज है. कहा जा रहा है कि सरकार किसानों को लिखित आश्वासन दे सकती है.
Source : News Nation Bureau