प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन करने के लिये दिल्ली पहुंचे तो उन्हें एयरपोर्ट पर काले झंडे दिखाए गए और काले बैलून छोड़े गए।
कावेरी जल बंटवारे को लेकर तमिलनाडु में लगातार विरोध और प्रदर्शन चल रहा है। पीएम के चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचने से पहले कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड के गठन की मांग को लेकर टीवीके के कार्यकर्ता वहां पर इकट्ठा हुए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान वहां के सभी विपक्षी दल उनका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि केंद्र सरकार कावेरी के मुद्दे पर तमिलनाडु के साथ अन्याय कर रही है।
कई प्रदर्शनकारी होर्डिंग्स पर चढ़ गए और कुछ प्रदर्शनकारी एयरपोर्ट के अंदर भी घुसने में कामयाब रहे।
हालांकि वहां पर सुरक्षा बलों को बड़ी मात्रा में तैनात किया गया था लेकिन प्रदर्शनकारी वहां इकट्ठा हो गए और प्रधानमंत्री काले झंडे दिखाए।
राज्य की प्रमुख विपक्षी दल डीएमके भी प्रधानमंत्री का विरोध कर रही है। करुणानिधि अपने घर में बैठ कर विरोध कर रहे हैं।
और पढ़ें: उन्नाव गैंगरेप: गृह सचिव ने कहा- सरकार की मंशा किसी को बचाना नहीं
Source : News Nation Bureau