Lockdown: नितिन गडकरी ने किया इशारा, कहा- सड़कों पर जल्द ही दौड़ेंगी बस और टैक्सी

आज एक प्रेस विज्ञप्ति में सरकार ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज बस और कार ऑपरेटरों के परिसंघ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. जिसके बाद उन्होंने कहा कि जनता की दिक्कतों को देखते हुए कुछ गाइडलाइंस के साथ हम जल्दी ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट खोलेंगे.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Nitin Gadkari

नितिन गडकरी( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

24 मार्च को देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पीएम मोदी ने पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान कर दिया. इसके बाद 25 मार्च से देश में सार्वजनिक परिवहन बंद कर दिए गए. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आश्वासन देते हुए बताया है कि जल्दी ही देश में सार्वजनिक परिवहन खोल दिए जाएंगे. हालांकि इस दौरान सभी को कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस दौरान जनता को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए यह ध्यान रखना है कि अगर वो सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन नहीं करेंगे तो कोरोना उन तक नहीं पहुंच पाएगा.

आज एक प्रेस विज्ञप्ति में सरकार ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज बस और कार ऑपरेटरों के परिसंघ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद उन्होंने बताया कि जनता की दिक्कतों को देखते हुए हमने यह फैसला किया है कि हम जल्दी ही कुछ दिशा निर्देशों के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट खोले देंगे. हालांकि इस दौरान उन्होंने जनता से सामाजिक दूरी बनाए रखने और समय-समय पर हाथ धोते रहने या फिर सैनिटाइज्ड करने और फेस मास्क जैसे सभी सुरक्षा उपायों को अपनाने के बारे में चेतावनी दी.

यह भी पढ़ें-कश्मीर घाटी में फिर इंटरनेट सेवाएं बंद की गईं, 24 घंटों में हुए 4 आतंकी ढेर

ग्रीन जोन में सरकार ने काफी छूट दी
यहां पर सरकार ने एक बात और साफ की कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस दौरान किसी तारीख या फिर किसी एक निश्चित दिन का जिक्र नहीं किया है. आपको बता दें कि लॉकडाउन का मौजूदा चरण 17 मई को समाप्त हो रहा है. आपको बता दें कि सरकार ने पहले ही जनता को बहुत से प्रतिबंधों से राहत दे दी है, खासकर ग्रीन जोन क्षेत्रों में जहां कोरोनोवायरस के कोई मामला नहीं है. राज्य सरकारों ने लॉकडाउन-3.0 के दौरान बारीकियों पर ध्यान देते हुए कई क्षेत्रों का मुआयना किया और ऐसे क्षेत्रों में कुछ मानकों के साथ दुकानों को खोलने की अनुमति दी. 

यह भी पढ़ें-Lockdown: भारत-बांग्लादेश सीमा पर आवाजाही को मंजूरी नहीं देने पर केंद्र ने की ममता सरकार की आलोचना 

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने दी थी लॉकडाउन में छूट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ दुकानों, 33 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ निजी कार्यालयों, घरेलू सहायकों और स्वरोजगार वाले लोगों को गैर-हॉटस्पॉट क्षेत्रों में काम करने की अनुमति दी है. लेकिन हालांकि इन क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन के अभाव में निजी वाहनों की आंशिक आवाजाही की अनुमति दी गई है, लेकिन ये बहुत सटीक तरीके से लागू नहीं हो पाया है. श्री गडकरी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नियमित संपर्क में हैं, जो COVID-19 महामारी के इन कठिन दिनों के दौरान अर्थव्यवस्था के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं.

covid-19 lockdown Nitin Gadkari Union Minister Nitin Gadkari़ public transport
Advertisment
Advertisment
Advertisment