पुडुचेरी: किरण बेदी ने विपक्ष के विरोध के बाद 'बिना सफाई, राशन नहीं' के निर्देश को लिया वापस

पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने शनिवार को एक विवादित निर्देश दिया कि गरीब परिवारों को तब तक मुफ्त राशन नहीं मिलेगा जब तक गांव खुले में शौच से मुक्त और साफ नहीं हो जाएंगे।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
पुडुचेरी: किरण बेदी ने विपक्ष के विरोध के बाद 'बिना सफाई, राशन नहीं' के निर्देश को लिया वापस

पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी (फोटो: IANS)

Advertisment

पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने शनिवार को एक विवादित निर्देश दिया कि उन परिवारों को तब तक मुफ्त राशन नहीं मिलेगा जब तक गांव खुले में शौच से मुक्त और साफ नहीं हो जाएंगे।

हालांकि इस विवादित निर्देश पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के कड़े विरोध के बाद उन्होंने इस फैसले को वापस ले लिया।

अपने निर्देश पर बेदी ने कहा कि पुडुचेरी के गांवों में साफ सफाई की हालत ज्यादा खराब है और जहां खुले में शौच और कूड़ा पाया गया, वहां मुफ्त राशन वितरण नहीं होगा।

बेदी ने कहा, 'हमें जरूरत है कि स्थानीय समुदायों पर अपने जगहों को साफ-सुथरा और स्वस्थ रखने के लिए जिम्मेदारी सौंपी जाय।'

उन्होंने कहा, 'इसलिए शर्त रखी गई कि जो गांव खुले में शौच से मुक्त होंगे और प्लास्टिक और कूड़े से मुक्त होने सर्टिफिकेट दे, वहीं पर चावल वितरण किया जाय।'

उन्होंने कहा, 'इसी के अनुसार मैंने सिविल सप्लाई के निदेशक को निर्देश जारी किया था। गांवों को चार हफ्तों में यानि 31 मई तक स्वच्छ बनाने के लिए एक नोटिस दिया गया है।'

उपराज्यपाल के इस फैसले पर द्रविड मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के कार्यकारी अध्यक्ष ने विरोध जताते हुए लिखा, 'मुफ्त चावल वितरण को सफाई से जोड़ना सामाजिक न्याय और समानता के सिद्धांत के खिलाफ है।'

कांग्रेस पार्टी ने उपराज्यपाल के इस फैसले को तानाशाही बताया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस पर जवाब मांगा। वहीं ऑल इंडिया अन्ना द्रविड मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) ने भी उपराज्यपाल के इस फैसले का कड़ा विरोध किया।

भारी विरोध के बाद किरण बेदी ने अपना फैसला शनिवार शाम को वापस ले लिया।

बता दें कि मुफ्त चावल योजना के तहत, गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों को हर महीने 20 किलो चावल दिया जाता है और गरीबी रेखा से ऊपर यानि पीले कार्डधारकों को 10 किलो मुफ्त चावल दिया जाता है।

और पढ़ें: डालमिया ग्रुप ने 'लाल किले' को लिया गोद, विपक्ष ने जताया विरोध, ममता ने बताया काला दिन

HIGHLIGHTS

  • किरण बेदी ने मुफ्त चावल वितरण को साफ-सफाई से जोड़ा था
  • डीएमके ने कहा कि यह निर्देश सामाजिक न्याय और समानता के सिद्धांत के खिलाफ है
  • विरोध के बाद किरण बेदी ने अपना फैसला शनिवार शाम को वापस ले लिया

Source : News Nation Bureau

congress puducherry rice distribution Kiran Bedi Sanitation Open Defecation Free
Advertisment
Advertisment
Advertisment