पुलवामा आतंकी हमले को लेकर जहां पूरा देश शहीदों के परिवार के साथ खड़ा है तो वहीं आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने जवानों की शहादत पर ही सवाल उठा दिया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर महिलाओं के साथ फौजी दुष्कर्म करते हैं. फौजियों ने फर्जी मुकाबले में कई कश्मीरियों को मौत के घाट उतार दिया है.
यह भी पढ़ें ः Pulwama Terror Attack : शहीद जवानों को दी जा रही अंतिम विदाई, उधर चल रही है सर्वदलीय बैठक
गौरतलब है कि पाकिस्तान में बैठे जैश-ए-मोहम्मद ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमला किया, जिसमें CRPF के 40 जवान शहीद हो गए. शुक्रवार को प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेताओं से लेकर पूरा देश ने शहीदों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. वहीं, आप के पूर्व नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने फेसबुक पर लाइव भारतीय जवानों के खिलाफ जमकर जहर उगला. उन्होंने कहा कि भारतीय जवान कश्मीरी लोगों के साथ अत्याचार करते हैं. कश्मीर में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. यहां के फौजी उनके साथ रेप करते हैं. आगे उन्होंने कहा कि भारतीय जवान फर्जी मुठभेड़ में कश्मीर के बेगुनाहों को मारते हैं. उन्होंने पिछले दिनों के एक मामले का जिक्र करते हुए कहा कि एक फौजी ने एक कश्मीरी को ह्यूमेन शील्ड बना कर अपनी गाड़ी निकली थी, जिससे कश्मीर के लोगों में आक्रोश था.
यह भी पढ़ें ः Pulwama Attack : पाकिस्तान ने भी उप उच्चायुक्त को किया तलब, आरोपों को बताया गलत
पुलवामा हमले के बाद भारत एक्शन के मूड में दिख रहा है. केंद्र सरकार की ओर से संसद में सर्वदलीय बैठक की जा रही है. इस बैठक में सरकार हमले को लेकर उत्पन्न हालात और आगामी कदमों को लेकर विचार विर्मश कर रही है. साथ ही आगे की रणनीति भी बनाई जा रही है कि आतंकवाद का खात्म कैसे किया जाए. वहीं, पाकिस्तान ने आतंकी हमले के लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.
Source : News Nation Bureau