Advertisment

Air Strike के बाद भारतीय वायुसेना ने ये ट्वीट कर किया पाकिस्तान पर हमला

वायुसेना ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'आज किसी ने सरहदें पार की, क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की..'

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Air Strike के बाद भारतीय वायुसेना ने ये ट्वीट कर किया पाकिस्तान पर हमला

भारतीय वायुसेना (फाइल फोटो)

Advertisment

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हमले में, सीआरपीएफ (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया था. भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तनाव की स्थिति है, इसी बीच वायुसेना ने शुक्रवार को एक कविता को अपने ट्विटर से ट्वीट कर इस्लामाबाद पर कटाक्ष किया. अपने ट्विटर हैंडल के जरिए वायुसेना ने बिपिन इलाहाबादी की कविता ‘हद सरहद की’ को ट्वीट किया. वायुसेना ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'आज किसी ने सरहदें पार की, क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की..'

यह भी पढ़ें- 'एयर स्ट्राइक का अधिक से अधिक करें प्रचार सेना के साहस का करें बखान' : प्रकाश जावडेकर

यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर में सबसे बड़ा हमला

बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के अधिकृत कश्मीर के बालाकोट स्थित आतंकी शिविरों पर हवाई हमला किया था. इस दौरान पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ एफ-16 को उपयोग किया गया था. अमेरिका-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय समझौते के अनुसार, पाकिस्तान को सिर्फ आत्मरक्षा के लिए एफ-16 लड़ाकू विमान का उपयोग करना था.

यह भी पढ़ें- बालाकोट Air Strike पर सबूत मांगने वाले इन 4 तस्वीरों से चारों खाने हुए चित

दूसरे किसी देशों के खिलाफ इस विमान का उपयोग नहीं करना था, लेकिन पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ एफ-16 का उपयोग किया था.

Source : News Nation Bureau

Indian Air Force pakistan jammu-kashmir Pulwama Attack Air Strike Indian Air Force Twitter
Advertisment
Advertisment