कांग्रेस के पूर्व नेता ने कहा, गोधरा की तरह पुलवामा हमला भी बीजेपी की साजिश

देश में पुलवामा हमला (PulWama Attach) को लेकर राजनीति हो रही है

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
कांग्रेस के पूर्व नेता ने कहा, गोधरा की तरह पुलवामा हमला भी बीजेपी की साजिश

शंकर सिंह वाघेला (ANI)

Advertisment

देश में पुलवामा हमला (PulWama Attach) को लेकर राजनीति हो रही है. अब गुजरात के पूर्व सीएम व एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव शंकर सिंह वाघेला (Shanker singh Vaghela) ने बीजेपी पर पुलवामा हमला कराने का आरोप लगाया है. इससे पहले भी कई नेता पुलवामा हमले के सबूत मांग चुके हैं.

शंकर सिंह वाघेला ने कहा, गोधरा (Godhra) की तरह ही पुलवामा हमला भी बीजेपी की साजिश है. इससे पहले उन्होंने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने टीएससी (TSC) के 40 विधायक उनके संपर्क में होने की बात कही, यह पीएमओ की गरिमा के अनुकूल नहीं है. उनका दावा है कि गुजरात के 20-25 विधायक (BJP MLA) उनके भी संपर्क में है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता भरत पंड्या ने वाघेला की इस बात को अप्रैल फूल से जोड़कर हवा में उड़ा दिया था.

यह भी पढ़ें ः मसूद अजहर तो वैश्विक आतंकी घोषित हो गया अब आतंक के इन सरगनाओं पर कब कसेगा शिकंजा

बता दें कि 14 फरवरी को पाकिस्तान में बैठे जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में आतंकी हमला किया था, जिसमें सीआरपीएफ (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी, जिसमें जैश के कई आतंकी मारे गए थे.  

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi amit shah pakistan Pulwama Attack Air Strike pulwama terror attack BJP Conspiracy Godhra Kand Shanker singh Vaghela
Advertisment
Advertisment
Advertisment