जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में गुरूवार को हुए आतंकी हमले में CRPF के 42 शहीद हो गए. पूरे देश को हिलाकर रख देने वाले इस हमले को पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने अंजाम दिया. देश के अलग-अलग हिस्सों के जवानों ने भारत माता की सुरक्षा में अपने प्राण गंवा दिए. हमले के बाद से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है और पाकिस्तान से बदला लेने की मांग जोरों पर है. पाकिस्तान और आतंकियों से बदला लेने के लिए देश के लोगों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है. चंडीगढ़ के एक ऑटो ड्राइवर ने पुलवामा में हुई बड़ी आतंकी घटना को लेकर अनोखे ढंग से दुख जताया. शख्स ने अपने ऑटो पर एक बड़ा पोस्टर लगाया, जिसमें लिखा है, 'जिस दिन शहीद जवानों की शहादत का बदला लिया जाएगा, उस दिन से 1 महीने तक ऑटो फ्री में चलाऊंगा. किसी भी सवारी से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा.'
ये भी पढ़ें- Pulwama Attacks: एक बेटे को खो चुके पिता ने कहा- दूसरे बेटे को भी भारत माता की सेवा के लिए भेजुंगा लेकिन...
पोस्टर पर लिखे संदेश के नीचे अनिल कुमार का नाम लिखा है और उनका फोन नंबर भी है. इससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ऑटो ड्राइवर का नाम अनिल कुमार ही है, जिन्होंने जवानों की शहादत का बदला लिए जाने के बाद एक महीने तक सवारियों से कोई किराया नहीं लेंगे. ऑटो ड्राइवर अनिल कुमार द्वारा इतनी बात कहना भी अपने आप में एक बड़ी मिसाल है. अनिल कुमार के इस फैसले से साफ जाहिर है कि बाकी भारतीयों की तरह उनके दिल में भी 42 जवानों की शहादत से काफी दर्द हो रहा है.
गौरतलब है कि सीआरपीएफ (CRPF) का काफिला जम्मू से कश्मीर की ओर जा रहा था. काफिले में करीब 70 गाडियां थीं, जिनमें 2500 से भी ज्यादा जवान मौजूद थे. आतंकियों ने जिस बस को निशाना बनाया, उसमें 40 से भी ज्यादा जवान सवार थे. आतंकियों ने IED से लदे वाहन को सीआरपीएफ की बस से भिड़ा दिया, जिससे हुए धमाके में हमारे जवानों के शव क्षत-विक्षत होकर सड़कों पर फैल गए. धमाके के बाद आतंकियों ने काफिले पर गोलीबारी भी की थी.
Source : Sunil Chaurasia