राशन-पानी लेकर जमीन के नीचे छिपते थे आतंकी, सेना पहुंची और...

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सेना को एक बड़ी कामयाबी मिली है. यहां सेना के जवानों ने आतंकियों के छिपने की जगह को ध्वस्त कर दिया.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
राशन-पानी लेकर जमीन के नीचे छिपते थे आतंकी, सेना पहुंची और...

सेना ने आतंकी ठिकाने को ध्वस्त किया.

Advertisment

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सेना को एक बड़ी कामयाबी मिली है. यहां सेना के जवानों ने आतंकियों के छिपने की जगह को ध्वस्त कर दिया. आतंकियों ने जमीन के नीचे अपने छिपने की जगह बनाई हुई थी. दरअसल दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में मदूना गांव के करीब 55 राष्ट्रीय रायफल के जवान गश्त कर रहे थे. इसी दौरान जवानों जमीन के ऊपर एक उभार नजर आया. जवान जब उस जगह पर पहुंचें तो देखा कि जमीन के नीचे एक बड़ा सा गड्ढा है.

जिसके ऊपर लकड़ियों के सहारे एक छत बना कर मिट्टी डाल दी गई है. जब जवानों ने उस छत को तोड़ कर देखा तो पता चला यह आतंकियों के छिपने की जगह है. ऐसी ही जगहों पर आतंकी सेना के जवानों से भागकर छिपते हैं. गड्ढे में सेना के जवानों को खाने पीने की चीजें, कंबल, खाना पकाने का सामान, लकड़ी काटने की आरी और एक हुक्का मिला है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. आपको बता दें कि सेना के जवान गश्त करके लगातार ऐसी जगहों को ध्वस्त करते रहते हैं.

indian-army Pulwama Terrorist South kashmir terrorist hideout Pulwama News 55 Rashtriya Rifles Rashtriya Rifles News indian army latest operation
Advertisment
Advertisment
Advertisment