पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट सोमवार को डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की अपील पर सुनवाई करेगा। गुरमीत राम रहीम फिलहाल रोहतक जेल में 20 साल की सजा काट रहे हैं।
राम रहीम को दो साध्वियों के साथ बलात्कार के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद पंचकूला की सीबीआई की विशेष अदालत ने 20 साल की सजा सुनाई थी।
राम रहीम ने अपनी इस सजा के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील की है।
पुलिस को चकमा देने के लिए हनीप्रीत ने किया था 17 सिम कार्ड का इस्तेमाल
गौरतलब है कि बलात्कार के मामले में सजा सुनाए जाने के बाद राम रहीम के खिलाफ हत्या के दो मामलों में सुनवाई शुरू हो चुकी है।
पंचकुला की सीबीआई अदालत डेरा प्रमुख के खिलाफ दो अन्य मामलों की भी सुनावाई कर रही है। यह मामला जुलाई 2003 में डेरा के पूर्व प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या और सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की अक्टूबर 2002 में हुई हत्या से जुड़ा हुआ है।
रेप मामले में दोनों साध्वियों की मांग, गुरमीत राम रहीम को मिले आजीवन कारावास, हाईकोर्ट में याचिका दायर
HIGHLIGHTS
- पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की अपील पर सुनवाई करेगा
- राम रहीम को दो साध्वियों के साथ बलात्कार के मामले में दोषी ठहराया जा चुका है
Source : News Nation Bureau