पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Election 2022) में प्रचार के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने 'भईया लोग' वाला बयान दिया था. जिस पर उन्हें चौतरफा हमला झेलना पड़ा था. अब इस मामले में बिहारी बाबू 'शॉटगन' शत्रुघ्न सिन्हा भी कूद पड़े हैं. उन्होंने इस मामले में चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को न सिर्फ आईना दिखाया है, बल्कि नसीहत भी दे डाली है कि उन जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे इंसान को अपनी जुबान पर काबू रखना चाहिए.
चरणजीत चन्नी के बयान से दुखी हुए बिहारी बाबू
इस मामले में शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrugan Sinha) ने ट्विटर पर अपनी बात रखी, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं और प्रियंका गांधी भी उनके स्पष्टीकरण का समर्थन कर चुकी हैं. लेकिन, सार्वजनिक हस्ती होने के नाते मेरे अच्छे मित्र चन्नी जो मुख्यमंत्री हैं, को पता होना चाहिए कि कैसा आचरण करना है. सार्वजनिक हस्तियों को अपने शब्दों और भाषा पर ध्यान देना चाहिए. एक बिहारी बाबू होने के नाते, उनके बयान ने न केवल मुझे परेशान किया है, बल्कि अन्य राज्यों, यूपी, बिहार और दिल्ली के बहुत लोगों को आहत किया है. जय हिन्द!'
Though, CM, Punjab @CHARANJITCHANNI has already clarified and @priyankagandhi has already supported the clarification. But, still being a public figure, our friend Channi, presently the CM, must know how to conduct himself. Public figures must watch their choice of words &
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) February 19, 2022
चरणजीत सिंह चन्नी ने दिया था ये बयान
बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब में एक रोड शो के दौरान कहा था कि प्रियंका गांधी पंजाब की बहू हैं और यूपी, बिहार और दिल्ली के भैया जो पंजाब में राज करना चाहते हैं, उन्हें यहां घुसने नहीं देना है. चन्नी जब यह बयान दे रहे थे तो मंच पर मौजूद प्रियंका गांधी वाड्रा हंस रही थीं और तालियां बजा रही थीं. चन्नी के इस बयान की काफी तीखी आलोचना हुई, यहां तक कि बिहार के मुजफ्फरपुर में उनके खिलाफ अदालत में मामला भी दर्ज हो गया है, जिसकी सुनवाई 24 फरवरी को है.
पंजाब में रविवार को मतदान
गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) के लिए रविवार को मतदान होना है. रविवार को सुबह 8 बजे से शुरू होकर मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. हालांकि जिन जगहों पर लंबी लाइन लगी होगी, वहां पर लाइन खत्म होने तक मतदान चलेगा. बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे अन्य 4 चुनावी राज्यों के नतीजों के साथ ही 10 मार्च को आएंगे. पंजाब में 2.14 करोड़ मतदाता 117 सीटों से मैदान में उतरी 93 महिलाओं समेत कुल 1304 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद कर देंगे.
HIGHLIGHTS
शॉटगन ने साझा चन्नी पर निशाना
बिहारी बाबू ने चन्नी को दी नसीहत
सिन्हा बोले-बिहारी होने के नाते हुआ दुख