पंजाब के बठिंडा में सेना के हथियार डिपो मे आग लग गई है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
बताया जा रहा है कि आग सुबह करीब 5 बजे लगी। तकरीबन एक घंटे बाद उस पर काबू पाया गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि गोला बारूद को नुकसान पहुंचने की खबर है।
बठिंडा डिपो से अलग आर्मी यूनिट के लिए गोला बारूद सप्लाई किया जाता है। 105 एमएम और 155 गन के गोलाबारूद को नुकसान पहुंचने की सूचना है। आग से गोला बारूद को कितना नुकसान हुआ है इसका पता जांच के बाद ही चलेगा।
घटना के जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। बीते साल सेंट्रल एम्युनिशन डिपो, पुलवामा में भी भयंकर आग लग गई थी। इसमें दो सेना अधिकारियों समेत एक दर्जन से ज्यादा लोगों की जान गई थी।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau