नवजोत सिंह सिद्धू पर गरम नहीं, नरम पड़े पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी को अपना 'कैप्‍टन' बताने वाले बयान को लेकर पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ मंत्रियों ने मोर्चा खोल दिया है.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
नवजोत सिंह सिद्धू पर गरम नहीं, नरम पड़े पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह

पंजाब कैबिनेट की बैठक

Advertisment

पंजाब कैबिनट की बैठक शुरू हो गई है. माना जा रहा था कि बैठक में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर कोई बड़ा फैसला हो सकता है, लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि मीटिंग में मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने सभी मंत्रियों से नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ नेगेटिव बयानबाजी करने से मना कर दिया. इससे पहले चर्चा काफ़ी तेज़ हो गई थी कि राज्य सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अपने बयान को लेकर माफ़ी मांगेंगे या फिर अपने पद से इस्तीफ़ा देंगे. बता दें कि पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर की आधारशिला कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वो जब भारत वापस आए थे तो उन्होंने एक सावल के जवाब में शुक्रवार को बताया कि वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी थे, जिन्होंने उन्हें करतारपुर गलियारे के आधारशिला समारोह में भाग लेने के लिए पाकिस्तान भेजा.

सिद्धू ने एक प्रेसवार्ता में एक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा, 'मेरे कैप्टन राहुल गांधी हैं. उन्होंने जहां जरूरत लगी, मुझे हर जगह भेजा.' जब यह पूछा गया कि उन्होंने पाकिस्तान जाने के लेकर अपने कैप्टन की सलाह अनसुनी क्यों की, तब उन्होंने कहा, 'आप किस कैप्टन की बात कर रहे हैं. ओह. कैप्टन अमरिंदर सिंह. वे आर्मी कैप्टन हैं. मेरे कैप्टन राहुल गांधी हैं. कैप्टन के कैप्टन भी राहुल गांधी हैं.'

इस बयान के बाद तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा समेत पंजाब के कई मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफ़े की मांग कर रहे हैं. वहीं कुछ नेताओं का कहा है कि सिद्धू सीएम से माफी मांगें और 'बड़ों का सम्‍मान करना सीखें.

हालांकि इस मसले पर सिद्धू पहले ही सफ़ाई दे चुके हैं. उनका कहना है कि 'उन्‍होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है.' चुनावी राज्‍य राजस्‍थान में चुनाव प्रचार कर रहे सिद्धू ने कहा, 'मैं ऐसे स्‍थान पर रहता हूं जहां दिमाग बिना भय के रहता है और सिर ऊंचा रहता है.'

इस बीच खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह ने कहा, 'मेरे कैबिनेट के ज्‍यादातर साथी चाहेंगे कि इस मुद्दे पर सोमवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में चर्चा हो। विशेषकर इसलिए कि इसने लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी को कमजोर किया है।'

राज्‍य के एक अन्‍य मंत्री ने कहा, 'अमरिंदर सिंह के ज्‍यादातर वफादार मंत्री इस मुद्दे को कैबिनेट में उठाने के लिए उत्‍सुक हैं।' रविवार को पंजाब सरकार में मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने भी कहा था, 'मैं यह सुनकर थोड़ा नाराज हूं (नवजोत सिंह सिद्धू का बयान), बिल्‍कुल राहुल गांधी हमारे इंडियन कैप्टन हैं लेकिन सिद्धू यह भूल गए कि अमरिंदरजी हमारे सीएम हैं। उन्हें सम्मान करना चाहिए, यह कपिल शर्मा का शो नहीं है।'

और पढ़ें- सिद्धू के बचाव में उतरीं नवजोत, कहा- पूरा बयान समझें, आधा-अधूरा नहीं

बता दें कि पंजाब कांग्रेस के नेताओं की नाराजगी सामने आने के बाद रविवार को सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा कि उनके पति हमेशा कहते हैं कि कैप्टन साहब उनके पिता के समान हैं. नवजोत कौर सिद्धू ने कहा, 'नवजोतजी हमेशा कहते हैं कि कैप्टन साहब उनके पिता की तरह हैं। हम यह बात हमेशा स्पष्ट रखते हैं कि कैप्टन साहब का सम्मान सभी चीजों से ऊपर है। सिद्धू का आधा-अधूरा नहीं बल्कि पूरा बयान पढ़ा जाना चाहिए.'

Source : News Nation Bureau

navjot-singh-sidhu punjab kartarpur corridor Punjab Cabinet Meeting
Advertisment
Advertisment
Advertisment