पंजाब निकाय चुनाव: कांग्रेस ने किया क्लीन स्वीप, 32 में से 31 सीटों पर जमाया कब्जा

पंजाब नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को एकतरफा जीत मिली है। इस दौरान कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि बतौर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए यह पहली जीत है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
पंजाब निकाय चुनाव: कांग्रेस ने किया क्लीन स्वीप, 32 में से 31 सीटों पर जमाया कब्जा

पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (फोटो ANI)

Advertisment

पंजाब नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को एकतरफा जीत मिली है। इस दौरान कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि बतौर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए यह पहली जीत है।

बता दें कि पंजाब में अमृतसर, जालंधर, पटियाला नगर निगम के लिए, 29 नगरपालिका परिषदों और नगर पंचायतों के लिए रविवार को मतदान हुआ था। रविवार शाम को ही इस चुनाव के नतीजे घोषित किए गए।

पंजाब में कुल 32 सीटों पर हुए चुनाव पर कांग्रेस ने 31 सीटों पर जीत दर्ज की है।

और पढ़ें: माइक्रोवेब ऑवन के ट्रांसफॉर्मर में छुपा कर ले जा रहे थे सोना, IGI एयरपोर्ट पर पकड़ा गया तस्कर

इस जीत के बाद पंजाब कांग्रेस सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, 'बतौर कांग्रेस अध्यक्ष यह पहली जीत राहुल गांधी को मिली है।' इस दौरान उन्होंने सीएम अमरिंदर सिंह की तारीफ करते हुए कहा, 'कैप्टन अमरिंदर के नेतृत्व में यह तीसरी जीत है।'

इस एकतरफा जीत पर सीएम अमरिंदर ने कहा, 'निकाय चुनावों में हमने 32 में से 31 सीटों पर जीत दर्ज की है, यह प्रमाण है हमारी नीतियों और कामों का।'

सीएम ने कहा, 'चुनावी नतीजे बहुत अच्छे रहे हैं, हम बहुत आभारी हैं। आप इससे अच्छे रिजल्ट नहीं हासिल कर सकते हैं।'

और पढ़ें: 4 साल की मासूम के साथ पहले किया रेप, सबूत मिटाने पत्थर से कुचला सिर

Source : News Nation Bureau

congress rahul gandhi Congress President navjot-singh-sidhu punjab कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष पंजाब निकाय चुनाव Punjab civic polls 2017 municipal committees
Advertisment
Advertisment
Advertisment