CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, 'पाकिस्तान को सूट करता है अशांत पंजाब'

न्यूज एजेंसी ANI को दिए गए इंटरव्यू में सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन का फायदा उठाकर पाकिस्तान सीमापार से घुसपैठ की कोशिश कर रहा है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार को पाकिस्तानी साजिशों को लेकर आगाह किया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
amrinder singh

Punjab CM Captain Amrinder Singh( Photo Credit : (फोटो-ANI))

Advertisment

राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा के बाद देश में सियासी उबाल आ चुका है. विपक्ष लगातार सरकार की नीतियों और प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठा रही है. 26 जनवरी को राजधानी में जवानों और किसानों के बीच हुई हिंसा बेहद ही निंदनीय घटना थी, जिसका कड़ा विरोध जताया जा रहा है. वहीं बताया जा रहा है कि हिंसक किसान आंदोलन के पीछे पाकिस्तान की साजिश थी. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी अब इस पर खुलकर अपनी बात रखी है. 

और पढ़ें: कृषि कानूनों पर तकरार के बीच कर्जमाफी पर विचार कर सकती है सरकार

न्यूज एजेंसी ANI को दिए गए इंटरव्यू में सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन का फायदा उठाकर पाकिस्तान सीमापार से घुसपैठ की कोशिश कर रहा है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार को पाकिस्तानी साजिशों को लेकर आगाह किया है.

उग्र हुए किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि किसान हिंसा में शामिल थे. मैंने कई बार चेतावनी दी कि पाकिस्तान घुसपैठ की कोशिश कर रहा है. इसे लेकर मैं काफी समय से चेतावनी दे रहा हूं. एक परेशान पंजाब पाकिस्तान की नीतियों को सूट करता है.

अमरिंदर सिंह ने कहा कि अशांत पंजाब पाकिस्तान की नीतियों को सूट करता है. किसान आंदोलन की शुरुआत से ही पाकिस्तान सीमापार घुसपैठ की कोशिश कर रहा है और बड़े पैमाने पर ड्रोन के जिए हथियार भेज रहा है.  केंद्र को पाकिस्तान की चालों से सतर्क रहने की अपील की.

उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश पंजाब में हथियारों के अलावा पैसे और हेरोइन भी भेज रहा है. पाकिस्तान के स्लीपर सेल हैं जिसे वह एक्टिवेट कर सकता है. कृषि कानूनों के खिलाफ अक्टूबर में जबसे किसान आंदोलन शुरू हुआ है तब से पाकिस्तान से अवैध तौर पर आने वाले हथियारों में इजाफा हुआ है.

उन्होंने कहा कि जब नवंबर में किसानों का आंदोलन दिल्ली बॉर्डर पर शिफ्ट हुआ तब वह गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे और उन्हें पंजाब को अशांत करने की पाकिस्तान की कोशिशों के प्रति आगाह किया था.

Source : News Nation Bureau

government farmers-protest पाकिस्तान captain-amarinder-singh punjab पंजाब किसान आंदोलन सरकार पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह Pakstan
Advertisment
Advertisment
Advertisment