पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद राजनीति लगातार गरमा रही है. सिद्धू के समर्थन में मंत्री रजिया सुल्ताना, नवनियुक्त कोषाध्यक्ष गुलजार इंद्र सिंह चहल और महासचिव योगेंद्र ढींगरा इस्तीफा दे चुके हैं. उधर इस पूरे मसले को लेकर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. सिद्धू के इस्तीफा देने के बाद आलाकमान पर भी सवाल उठने लगे हैं. पूरे मामले को हल करने के लिए पंजाब प्रभारी हरीश रावत भी चंडीगढ़ जाने वाले थे लेकिन उनका दौरा टल गया.
Source : News Nation Bureau