पंजाब: डोप टेस्ट में अमरिंदर के विधायक हुए फेल, कहा- रिलैक्स होने के लिए किया था सेवन

पंजाब में अमरिंदर सरकार की ओर से सभी विधायकों के लिए डोप टेस्ट अनिवार्य कराए जाने के बाद उन्हीं के दो विधायक मुश्किल में पड़ गए हैं।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
पंजाब: डोप टेस्ट में अमरिंदर के विधायक हुए फेल, कहा- रिलैक्स होने के लिए किया था सेवन

कैप्टन अमरिंदर सिंह

Advertisment

पंजाब में अमरिंदर सरकार की ओर से सभी विधायकों के लिए डोप टेस्ट अनिवार्य कराए जाने के बाद उन्हीं के दो विधायक मुश्किल में पड़ गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करतारपुर के कांग्रेस विधायक सुरिंदर सिंह चौधरी डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए। उनके यूरीन सैंपल में नशीली दवा बेंजोडाइजेपिन के अंश पाए गए।

हालांकि कांग्रेस विधायक ने किसी भी प्रकार का नशा लेने की बात से इंकार किया है।

चौधरी का कहना है कि उन्होंने दिमाग को रिलेक्स करने वाली दवा का सेवन डॉक्टर से पूछने के बाद किया था।

और पढ़ें: धारा 377 पर सुनवाई जारी, सुप्रीम कोर्ट ने दिए समलैंगिकता को आपराधिक दायरे से बाहर करने के संकेत

पंजाब के इतिहास में किसी नेता डोप टेस्ट पॉजिटिव आना बड़ी बात नहीं है। इससे पहले विधायक बावा हैनरी, रजिंदर बेरी ,सांसद चौधरी संतोख सिंह, विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैहरा जैसे बड़े नेताओं का डोप टेस्ट भा पॉजिटिव आ चुका है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्स्टेंस (एनडीपीएस) कानून, 1985 में संशोधन के जरिए ड्रग की तस्करी करने के लिए मौत की सजा के प्रवधान की सिफारिश करने का फैसला लिया गया था।

जिसके तहत पंजाब में 3.5 लाख सरकारी कर्मचारी के डोप टेस्ट होंगे. इस नियम के बाद अब नेताओं में भी डोप टेस्ट कराने की होड़ लगी हुई है।

और पढ़ें: पेशावर में चुनावी रैली के दौरान आत्मघाती हमला, ANP नेता सहित 14 की मौत

Source : News Nation Bureau

Punjab government dope test mla surinder singh mla failed in dope test
Advertisment
Advertisment
Advertisment