Advertisment

पंजाबः पूर्व CM बेअंत सिंह हत्याकांड मामले में दोषी करार हुए जगतार सिंह, आज सुनाई जाएगी सजा

जज ने तारा को खुद के बचाव में गवाह पेश करने को कहा था, लेकिन तारा ने कहा था कि जो बयान उसने लिखित में दिए हैं, वही अंतिम समझा जाए।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
पंजाबः पूर्व CM बेअंत सिंह हत्याकांड मामले में दोषी करार हुए जगतार सिंह, आज सुनाई जाएगी सजा

बेअंत सिंह (फोटो- IANS)

Advertisment

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के मामले में कोर्ट ने जगतार सिंह तारा को दोषी करार दिया है। इस मामले की सजा शनिवार को सुनाई जाएगी।

जगतार सिंह के खिलाफ 9 मार्च को बुड़ैल जेल की विशेष अदालत में केस की सुनवाई हुई थी। सजा को लेकर आज सुनवाई पूरी हो गई। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में सजा का ऐलान 17 मार्च को किया जाएगा।

पिछली सुनवाई के दौरान तारा ने कहा था कि वह अपने 25 जनवरी 2018 को दिए बयानों पर पूरी तरह से कायम है। उस दौरान सीबीआई के वकील ने तारा से सीआरपीसी-313 के तहत 160 से ज्यादा सवाल पूछे थे।

जज ने तारा को खुद के बचाव में गवाह पेश करने को कहा था, लेकिन तारा ने कहा था कि जो बयान उसने लिखित में दिए हैं, वही अंतिम समझा जाए।

तारा ने अपना कबूलनामा लिख चुका है। अपने कबूलनामें में तारा ने लिखा है कि उन्हें हत्या करने का कोई पछतावा नहीं है। न ही वह हुक्मरान से माफी की उम्मीद करते है।

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या 31 अगस्त 1995 को चंडीगढ़ में कर दी गई थी।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Beant Singh Chandigarh Court Jagtar singh tara
Advertisment
Advertisment