पंजाब सरकार ने कहा, पालतू जानवरों पर टैक्स वसूली की खबर आधारहीन

पालतू जानवरों को रखने पर लगाए जाने वाले टैक्स पर पंजाब सरकार ने सफाई दी है। सरकार ने कहा कि इस तरह का कोई भी आदेश पूरी तरह से आधारहीन है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
पंजाब सरकार ने कहा, पालतू जानवरों पर टैक्स वसूली की खबर आधारहीन

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (फाइल)

Advertisment

पालतू जानवरों को रखने पर लगाए जाने वाले टैक्स पर पंजाब सरकार ने सफाई दी है। सरकार ने कहा कि इस तरह का कोई भी आदेश पूरी तरह से आधारहीन है।

बता दें कि सोमवार सुबह मीडिया में आई खबरों के मुताबिक पंजाब सरकार ने पालतू जानवरों को रखने पर भी टैक्स वसूलने की तैयारी कर ली है।

मीडिया में जो खबरें आईं थी उनके मुताबिक पंजाब के स्थानीय निकाय विभाग ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया था। नोटिफिकेशन में लिखा है कि कुत्ता, बिल्ली, सुअर, बकरी, बछड़ा, भेड़, हिरण पालने वाले लोगों को 250 रुपये प्रति वर्ष देने पड़ेंगे।

सोमवार को यह खबर दिनभर चर्चा का विषय रही। सोशल मीडिया में भी लोगों ने सरकार के इस तरह के कदम की खबर पर काफी प्रतिक्रियाएं दीं। सोमवार देर शाम पंजाब सरकार ने इन खबरों को पूरी तरह से आधारहीन करार दिया है।

और पढ़ें: वसुंधरा ने नौकरशाहों के संरक्षण संबंधी विधेयक सेलेक्ट कमेटी को भेजा

और पढ़ें: नोटबंदी 'स्कैम ऑफ सेंचुरी', 8 नवंबर को 18 विपक्षी दल मनाएंगे काला दिवस- कांग्रेस

Source : News Nation Bureau

punjab Punjab: Govt. Urban Area imposition of tax tax on keeping pets baseless news
Advertisment
Advertisment
Advertisment