पंजाब में धूम्रपान की वजह से बढ़ने वाली गंभीर बीमारियों को देखते हुए अमरिंदर सरकार ने पूरे राज्य में हुक्का बार पर बैन लगा दिया है।
राज्य कैबिनेट ने सिगरेट और तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 में संशोधन कर सोमवार से हुक्का बार पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है।
इससे पहले पंजाब सरकार ने तत्कालिक तौर पर पर हुक्का बार की सेवा देने वाले प्रतिष्ठानों पर रोक लगाई थी।
और पढ़ें: नहीं पेश हुआ अविश्वास प्रस्ताव, संसद कल तक के लिए स्थगित
साल 2015 में गुजरात सरकार ने भी पूरे राज्य में हुक्का बार पर रोक लगा दी थी और चेतावनी दी थी कि अगर कोई यह सेवा देता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
और पढ़ें: चारा घोटाला के चौथे मामले में लालू दोषी, पूर्व CM जगन्नाथ मिश्र बरी
HIGHLIGHTS
- पंजाब में हुक्का बार पर पूरी तरह पाबंदी
- धूम्रपान से होने वाली बीमारी को लेकर अमरिंदर सरकार का फैसला
Source : News Nation Bureau