Advertisment

पंजाब के मोहाली में तीन मंजिला इमारत ढही, 5-6 लोगों के फंसे होने की आशंका

बिल्डिंग ढहने के बाद तुरंत ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हो गया है और मौके पर एनडी आर एफ की टीम पहुंच गई है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Building

मोहाली में इमारत जमींदोज( Photo Credit : ट्विटर)

Advertisment

पंजाब एक तीन मंजिला इमारत के ढहने की खबर है बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग के बेसमेंट में लोग खुदाई कर रहे थे जिसकी वजह से बिल्डिंग की नींव हिल गई और यह बिल्डिंग देखते ही देखते जमींदोज हो गई. यह हादसा पंजाब के मोहाली में हुआ. बिल्डिंग ढहने के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोगों में दहशत का माहौल है बताया जा रहा है कि अभी भी इस बिल्डिंग में 5 से 6 लोगों के फंसे होने की आशंका है.

बिल्डिंग ढहने के बाद प्रशासन ने तुरंत ही रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए राहत एवं बचाव दल के साथ एनडीआरएफ की टीमों को बुलाया है जिसके बाद इन टीमों ने अपना काम शुरु कर दिया है बिल्डिंग के मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है.

मोहाली के एसडीएम हिमांशु जैन ने मीडिया से बात चीत करते हुए बता या कि इस हादसे के बाद तुरंत ही राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है. अभी तक इमारत के मलबे से दो व्यक्तियों को जिंदा निकाल लिया गया है, जबकि इमारत के मलबे में अभी भी 6 से 7 लोगों के फंसे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. एनडीआरएफ और राहत एवं बचाव दल के लोग इस रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं. 

Source : News Nation Bureau

ndrf building collapse rescue operation underway Mohali Building Collapse Three Story Building Collaps
Advertisment
Advertisment
Advertisment