प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) थोड़ी देर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal expressway) का उद्घाटन करेंगे. 341 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे को बनाने में तीन साल का समय लगा है. 9 जिलों को जोड़ने वाले इस एक्सप्रेस-वे से गाजीपुर से दिल्ली पहुंचने में महज 10 घंटे लगेंगे. साथ ही राजधानी से पूर्वांचल के आखिरी छोर तक सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी. खास बात यह है कि कार्यक्रम में पीएम मोदी C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर उतरेंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि यह उत्तर प्रदेश के विकास पथ के लिए एक विशेष दिन होगा. प्रधानमंत्री ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की चार तस्वीरों के साथ ट्विटर पर पोस्ट किया है.
Source : News Nation Bureau